बिहार: कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर निगरानी का छापा, जनता दरबार में फरियादी ने खोली थी अधिकारी की पोल
जानकारी के अनुसार मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है. अनुभूति श्रीवास्तव बिहार नगर सेवा के अधिकारी हैं. भभुआ नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला हुआ था. डीएम की जांच में वे दोषी पाए गए थे.
![बिहार: कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर निगरानी का छापा, जनता दरबार में फरियादी ने खोली थी अधिकारी की पोल Bihar: Surveillance raid on the residence of the executive officer in patna ann बिहार: कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर निगरानी का छापा, जनता दरबार में फरियादी ने खोली थी अधिकारी की पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/1a1c211cf719a2eeac18abeffff4b895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है. काम में अनियमितता बरतने और अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों पर समय-समय पर गाज गिरते रहती है. इसी क्रम में बुधवार को हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के घर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. राजधानी पटना के रुकनपुरा तिलक नगर के अपर्णा मेंशन में स्थित आवास में निगरानी विभाग की स्पेशल टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की जा रही है.
जनता दरबार में फरियादी ने की थी शिकायत
बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान 16 अगस्त को एक शख्स ने उक्त अधिकारी के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी. पोल खुलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुरंत जांच के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री का आदेश होते ही जो फाईल महीनों से दबी थी या दबा दी गई थी वह खुल गई. 16 अगस्त को पोल खुली, जिसके बाद 18 अगस्त को अधिकारी के निलंबन का आदेश जारी हो गया.
विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी
इसी क्रम में बुधवार को विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी शुरू हो गई है. आज सुबह से ही बिहार नगर सेवा के अधिकारी अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के पटना स्थित आवास पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. विशेष निगरानी इकाई द्वारा भभुआ नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी और हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के पद से निलंबित अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है. अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव बिहार नगर सेवा के अधिकारी हैं. भभुआ नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला हुआ था. डीएम की जांच में वे दोषी पाए गए थे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Flood: ऐतिहासिक अशोक स्तंभ और बुद्ध स्तूप हुआ जलमग्न, झील में तब्दील हुईं वैशाली की सड़कें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)