मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर को मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने 3,300 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम घूसखोर महेश कुमार झा को अपने साथ पटना लेकर चली गई. मिली जानकारी अनुसार टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह कर रहे थे.
पटना से आई थी निगरानी की टीम
मिली जानकारी अनुसार पटना से आई निगरानी की टीम ने सीडीपीओ कार्यालय में जाल बिछाकर घूसखोर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को घूस लेते हुए दबोचा है. कार्रवाई के संबंध में निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सतघरा पंचायत के वार्ड नंबर-1 निवासी आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी से मातृत्व योजना के तहत दस लाभर्थियों को भुगतान करने को लेकर घूस मांगी गई थी.
कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
ऐसे में सुनीता कुमारी ने विभाग को आवेदन दिया. आवेदन की जांच करने के बाद आज निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और रुपये लेते हुए महेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि विभाग के आठ सदस्यीय टीम में प्रशिक्षु डीएसपी बिकास कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अविनास कुमार झा, शरद प्रसाद, सुनील कुमार यादव, पुलिस सब इंस्पेक्टर अविनाश झा, देवी लाल, मोहन कुमार और नरेश मंडल शामिल थें. निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मचा गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक डॉक्टर को बनाया सिविल सर्जन, अब मंत्री ने दी ये सफाई
JDU के पूर्व MLA की पार्टी नेताओं को सलाह, संगठन को करिए मजबूत, कभी भी टूट सकता है गठबंधन