PESU Store Keeper Arrested: बिहार में विपक्ष की ओर से नीतीश सरकार पर सरकारी कार्यालय में घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे है. हालांकि निगरानी विभाग की टीम ने कई भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों का पहले खुलासा किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आज मंगलवार को फिर एक नया मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के एक घूसखोर स्टोर कीपर को 30000 रुपये घूस लेते रंगो हाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.


हर गाड़ी से दस हजार रुपये घूस का डिमांड


मामले की पूरी जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने विभाग के रद्दी सामान में आने वाले आयरन स्क्रैप की ऑनलाइन बिक्री किया था. जिसकी खरीदारी पटना के प्रमोद कुमार और अखिलेश कुमार चौधरी ने किया था, लेकिन जब सामान लाने सरदार पटेल मार्ग पटना स्थित पेसु (PESU पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग) परिसर स्थित गोदाम से जब सामान खरीदने गए तो वहां के भंडार नियंत्रक अखिलेश कुमार ने प्रत्येक गाड़ी सामान पर दस हजार रुपये घूस का डिमांड किया था.


किस्त में 30-30 हजार रुपये देने की हुई थी डील


डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि कुल 10 गाड़ी सामान था जो 90 हजार में तय हो गया था. इसके बाद खरीदार अखिलेश कुमार और प्रमोद कुमार ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. राजेश कुमार ने बताया कि आज यह दोनों सामान खरीदने गए थे और पहले से जो तय था कि तीन किस्त में 30-30 हजार रुपये देने होंगे. आज पहली किस्त 30000 रुपये देकर सामान लेना था, जो मांग हुई थी उसको देने यह लोग आए थे और निगरानी की टीम भी पूरी तैयारी में थी. दोनों ने भंडार नियंत्रक अखिलेश कुमार ने 30 हजार रुपये दिए, जिसको लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर BJP की B टीम कैसे हैं इसका सबूत RJD ने दिया, कहा- 'एक दिन में दो बार…'