बिहार: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह मौत मामले पर कहा है कि हम लोगों की मांग थी कि सीबीआई जांच हो. अब सीबीआई जांच हो रही है और मेरे खयाल से इस पर ज्यादा टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी को न्याय का इंतजार करना चाहिए.


सुशांत मामले पर अलग अलग तरह के बयान आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, "कौन क्या कह रहा है. किस पर सवाल उठा रहा है. मामला कोर्ट में है और इस पर बोलना उचित नहीं होगा." तेजस्वी ने कहा कि जो भी बातें हैं कोर्ट में होंगी, हम लोगों का कर्तव्य था, इसलिए हम लोगों ने आवाज उठाई ताकि निष्पक्ष जांच हो सके. तेजस्वी का मानना है कि जब मामले की सीबीआई जांच हो रही है, तो इसपर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.


तेजस्वी ने आगे कहा, "हमने स्पष्ट कर दिया है कि किसी के कहने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं. मामला अदालत में है और जब इसमें सीबीआई जांच करेगी, तो हम लोगों को कौन क्या बोल रहा है, उसपर रिएक्शन देने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. जो भी बात होगी सबूतों के आधार पर वो कोर्ट में आएगी और जब सीबीआई जांच कर रही है, तो उसे जांच करने दिया जाना चाहिए."


सुशांत सिंह मौत मामले पर बिहार और मुंबई पुलिस आमने सामने आ गई है. बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि मुंबई में पुलिस ने उसे जांच में सहयोग नहीं किया. इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार के कई नेता भी इस मामले पर बयानबाज़ी करते देखें गए हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा, "इस मामले में कौन क्या कह रहा है मायने नहीं रखता. इसका राजनीतिकरण ना कर, इसको दो राज्य का मुद्दा ना बनाकर, बेहतर होगा कि जो जांच हो रही है, उसपर भरोसा करें और सहयोग करें."


ये भी पढ़ें:

Coronavirus Vaccine: रूस ने तैयार की कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को दिया गया टीका

सुशांत सिंह राजपूत मामला: सूरज पंचोली बोले- इल्जाम लगाने वाले सबूत नहीं पेश कर सकते, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे