बिहार: सुशांत सिंह राजपुत के पिता के के सिंह की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए एडमिट
सुशांत सिंह राजपूत के पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस समय सुशांत के पिता के के सिंह फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में एडमिट हैं.के के सिंह हार्ट प्रॉब्लम से जुझ रहे हैं.
![बिहार: सुशांत सिंह राजपुत के पिता के के सिंह की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए एडमिट Bihar: Sushant singh Rajput's father admitted in hospital, Know what happened to him ann बिहार: सुशांत सिंह राजपुत के पिता के के सिंह की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए एडमिट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/21000845/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी उनके फैन्स और परिवार सुशांत सिंह राजपूत को भुला नहीं पाएं हैं. सुशांत के पिता के के सिंह अपने बेटे को याद करके आज भी भावुक हो जाते हैं और इन दिनों इनके सेहत पर बेटे का गगम असर करने लगा है जिसकी वजह से अब उनकी तबियत खराब रहने लगी है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही बीमार पड़ने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस समय सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में एडमिट हैं.के के सिंह इन दिनों हार्ट प्रॉब्लम से जुझ रहे हैं. एक तस्वीर इन दिनों सामने आई है इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत के पिता हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सुशांत के पिता के साथ उनकी बहनें प्रियंका और मीतू सिंह साथ खड़ी हैं. प्रियंका और मीतू सिंह अपने पिता के साथ मुस्कुरा रही हैं. तस्वीर और खबरों के मुताबिक इस समय सुशांत के पिता की हालत स्थिर है.
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. फैन्स और परिवार का मानना था कि सुशांत की हत्या की गई है जिसके बाद इस केस की जांच का जिम्मा सीबीआई, ईडी और एनसीबी को दिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)