पटना: तमाम अटकलों के बीच आज बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कर दिया. नामांकन की प्रक्रिया के दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और जेडीयू नेता श्रवण कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे.
नामांकन करने पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने इस अवसर पर पार्टी को धन्यवाद दिया वहीं इस नामांकन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो सुशील कुमार मोदी को बधाई देने आए हैं. ये चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं नामांकन के बाद एनडीए के अन्य नेताओं ने भी सुशील मोदी को जीत की अग्रिम बधाई दी. इस मौके पर बीजेपी नेता राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सुशील मोदी निर्विरोध जीत दर्ज करेंगे. गठबंधन हार के डर से कोई उम्मीदवार नही दिया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के केंद्र में जाने से अधिक काम होगा.वहीं जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी की जीत निश्चित है. गठबंधन को पता है कि उसके पास बहुमत नही है इसलिए कोई उम्मीदवार नही दिया.
पटना कमिश्नरी के कार्यालय में हुए नामांकन में बीजेपी नेता सह प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव, विनोद नारायण झा, लेसी सिंह,नितिन नवीन, भी शामिल थे. बिहार कोटे से राज्यसभा की सीट एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत रामविलास पासवान के निधन के बाद से खाली हुई है. बताते चलें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पासवान राज्यसभा के लिए बिहार से भेजे गए थे. मोदी सरकार के दूसरे फेज में पासवान को खाद्य आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि सुशील मोदी को भी केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया जा सकता है.
बिहार:राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील मोदी ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री ने कहा-मैं बधाई देने आया हूं
रजनी शर्मा
Updated at:
02 Dec 2020 01:59 PM (IST)
सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और जेडीयू नेता श्रवण कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -