बिहार: सुशील मोदी का तेजस्वी पर ट्वीटर वॉर, कही ये बातें
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद को समीक्षा बैठक में सहयोगी दलों पर हार का ठीकरा फोडने के बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में मिली हार को लेकर आरजेडी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज चुनाव में जीते-हारे तमाम प्रत्याशियों ,जिलाध्यक्षों और पार्टी के आला नेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद को समीक्षा बैठक में सहयोगी दलों पर हार का ठीकरा फोडने के बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए साथ हीं यह भी कहा की 2019 के संसदीय चुनाव में जब राजद का खाता नहीं खुला था. तब कांग्रेस कम से कम एक सीट महा गठबंधन के खाते में लाने में सफल हुई थी. उस समय भी राहुल गांधी ही कांग्रेस के नेता थे. लेकिन तब राजद को कोई शिकायत नहीं थी. दरअसल राजद नोटबंदी, जीएसटी और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने जैसे एनडीए सरकार के बडे फैसलों का विरोध करने के कारण जनता के चित से उतरता चला गया. अब किसानों की आय बढाने वाले कृषि कानूनों का विरोध कर राजद वही गलती दोहरा रहा है.
मोदी ने कहा कि राजद में अगर किसी को लगता है कि राहुल गांधी सीरियस नेता हैं और चुनाव प्रचार या प्राकृतिक आपदा के समय उनका उपस्थित होना केवल राजनीतिक पर्यटन होता है, तो इन्हें अपने नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को भी इन्हीं मानकों पर क्यों नहीं परखना चाहिए?
सुशील मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव भी चमकी बुखार, सीमांचल में बाढ़ और लॉक डाउन के समय बिहार से गायब रहे, लेकिन चुनाव के समय सक्रिय हो गये. तेजस्वी भी राहुल गांधी की तरह वंशवादी राजनीति के कारण सीनियर नेताओं को किनारे कर पार्टी पर थोपे गए हैं और विधानसभा सत्र के दौरान लंबी छुट्टी पर जाकर अपना नान सीरियस रवैया जाहिर करते हैं.