पटना: बिहार के सियासी गलियारे से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि सुशील मोदी को विधानमंडल का नेता चुन लिया गया है. कयासों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए की बैठक के दौरान यह घोषणा की है. हालांकि, वो अगले उपमुख्यमंत्री होंगे या नहीं इसपर अभी भी संशय बना हुआ है. लेकिन बिहार की राजनीति में अब तक का जो पैटर्न रहा है उसके अनुसार विधानमंडल दल के नेता ही उपमुख्यमंत्री होते हैं, लेकिन इस बार अब तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


बता दें कि बैठक में विधानमंडल दल के नेता के अतिरिक्त एमएलए तारकिशोर प्रसाद बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, वहीं, एमएलए रेणु देवी का उप नेता के तौर पर चयन किया गया.


मालूम हो कि एनडीए नेताओं की बैठक में इस बात पर मुहर लग गया है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री कौन होंगे इस पर अब तक संशय बना हुआ है. सूबे की राजनीतिक गलियारों की में ऐसी चर्चा है कि अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले  बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल को उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें - 


नीतीश कुमार चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल सुबह 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह


बिहार: JDU नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेजस्वी-चिराग को बताया B-ग्रेड फिल्म का कलाकार, कही ये बात