बिहार: सुशील मोदी की अपील- समर्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने का विकल्प दे सरकार
सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने अगर वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया, तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे. जैसे समाज के समर्थ लोग गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ चुके हैं, वैसे ही वे कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने में भी पीछे नहीं रहेंगे.
![बिहार: सुशील मोदी की अपील- समर्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने का विकल्प दे सरकार Bihar: Sushil Modi's appeal - Government should give the option to the able people to pay the price of corona vaccine ann बिहार: सुशील मोदी की अपील- समर्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने का विकल्प दे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/6caf9ec14466046cef3715fd2be2ddc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार समेत पूरे देश में एक मई से 18 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की जाएगी. बिहार में इस बाबत तैयारियां की जा रही है. बड़े पैमाने पर वैक्सीनशन के लिए तैयारी जारी है. इसी बीच सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार से अपील किया है कि वे समर्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने का विकल्प दे. इससे गरीबों को फायदा होगा.
सरकार पर बढ़ेगा संसाधनों का दबाव
सुशील मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, " कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और बिहार सहित कई राज्यों की सरकारें मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रही हैं, लेकिन 1 मई से जब 18 पार के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है. तब सरकार के संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा. इसे देखते हुए कोरोना की दोनों वैक्सीन का कोई न्यूनतम मूल्य तय किया जाना चाहिए और विकल्प दिया जाना चाहिए कि जो लोग वैक्सीन की कीमत चुका सकते हैं, वे अवश्य भुगतान करें. यह बाध्यकारी नहीं, स्वैच्छिक होना चाहिए."
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और बिहार सहित कई राज्यों की सरकारें मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रही हैं, लेकिन 1 मई से जब 18 पार के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है, तब सरकार के संसाधनों पर दबाव बढेगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 27, 2021">
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया, तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जैसे समाज के समर्थ लोग गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ चुके हैं, वैसे ही वे इस कठिन दौर में कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने में भी पीछे नहीं रहेंगे."
यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया, तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 27, 2021
जल्द दाम कम करेंगी कंपनियां
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, " केंद्र सरकार ने कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली दोनों स्वदेशी कंपनियों से इसके दाम कम करने की अपील की है. अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 प्रति वाइल है. कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति वाइल की दर से खरीदनी पड़ रही है. उम्मीद है कि केंद्र के अनुरोध पर विचार कर दोनों कंपनियां जल्द ही अपनी वैक्सीन के दाम कम करेंगी."
यह भी पढ़ें -
आराः आर्मी के रिटायर्ड जवान की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, लोहे के स्टैंड से डॉक्टर को मारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)