बिहार: सुशील मोदी आज बनाएंगे रिकॉर्ड, इससे पहले ये नेता तय कर चुके हैं चारों सदनों का सफर
सुशील मोदी विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा के सदस्य बनने जा रहे हैं मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन जाएंगे जो चारों सदनों के सदस्य होंगे. इसके साथ हीं बिहार बीजेपी के इतिहास में भी सुशील कुमार मोदी चारों सदन का सदस्य बनने का रिकॉर्ड कायम करेंगे.
![बिहार: सुशील मोदी आज बनाएंगे रिकॉर्ड, इससे पहले ये नेता तय कर चुके हैं चारों सदनों का सफर Bihar: Sushil modi will make new record..know who else hold record of being member of all four house...ann बिहार: सुशील मोदी आज बनाएंगे रिकॉर्ड, इससे पहले ये नेता तय कर चुके हैं चारों सदनों का सफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12181936/sushil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के विधिवत निर्वाचित होने की घोषणा आज कर दी जाएगी. सुशील मोदी विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा के सदस्य बनने जा रहे हैं मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन जाएंगे जो चारों सदनों के सदस्य होंगे. इसके साथ हीं बिहार बीजेपी के इतिहास में भी पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी चारों सदन का सदस्य बनने का रिकॉर्ड कायम करेंगे. आज यानि सोमवार को 3 बजे सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध उपचुनाव के विजेता घोषित कर दिए जाएंगे.
चारों सदनों का सफर तय करने वाले दो चेहरे लालू यादव और नागमणि
इनसे पहले बिहार के दो और खाश चेहरे हैं जो चारो सदनों के सदस्य रहने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं वो हैं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि. जो सालों चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. बिहार के राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव 1977 में लोकसभा के सदस्य बनें फिर वर्ष 1980 में विधानसभा और 1990 में विधान परिषद और 2002 में राज्यसभा के सदस्य बने थें वहीं पूर्व मंत्री नागमणि 1977 में विधानसभा सदस्य बने तो 1995 में राज्यसभा के सदस्य बने और 1999 में लोकसभा और 2006 में विधान परिषद के सदस्य बनने का अवसर इन्हे प्राप्त हुआ था.
सुशील मोदी के राजनीतिक सफर का इतिहास
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा के लिए चुने गए थे पटना सेन्ट्रल अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. विधायक रहते हुए वर्ष 2004 में सुशील मोदी भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुने गए और 2005 में बिहार में बीजेपी विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद इन्होने लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए. और उम्मीद ये लगाई जा रही है कि आज निर्विरोध राज्य सभा सीट के लिए निर्वाचित होकर राज्य सभा की सदस्यता भी ग्रहण कर लेगें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)