आरा: बिहार के आरा में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस जुटी हुई है. ऐसे में काम में लापरवाही बरतने को लेकर शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी कन्नन ने बड़ा एक्शन लिया है. डीआईजी पी कन्नन ने आरा नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया है. मामला आरा के आरा टाउन थाना से जुड़ा है.


दरअसल, नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिले के सीनियर अफसरों से भी इनकी शिकायत की गई थी. कई बार सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद भी थानेदार धर्मेंद्र कुमार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके कारण डीआईजी को एक्शन लेना पड़ा. बता दें कि थानेदार को निलंबित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ जांच का भी आदेश दिया गया है.


हाल ही में नगर थानाध्यक्ष का एक ऑडियो भी सामने आया था, जिसमें वह एक आम आदमी के साथ बदतमीजी करते हुए सुनाई दे रहे थे. दरअसल, कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र स्थित आरा सदर अस्पताल इलाके में कुछ लोगों ने झगड़ा किया था. कुछ लोग एक दिव्यांग एम्बुलेंस ड्राइवर को पीट रहे थे, जिसकी सूचना उस शख्स ने थानेदार को फोन पर दी.


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मदद करने के बावजूद थानेदार उल्टे उस फोन करने वाले व्यक्ति को ही उल्टा-सीधा कानून पढ़ाने लगे और उसे फोन पर ही डांटने-फटकारने लगे. थानेदार की बदतमीजी की यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुई.


मीडिया में खबर सामने आने के बाद जिले के सीनियर अफसरों ने फौरन थानेदार के ऊपर एक्शन लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की, जिसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने लापरवाह थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.