पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है. खासकर वार्षिक इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के बाद समिति सुर्खियों में ना आए ऐसा लगभग नामुंकिन है. साल 2022 में पहले तो प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर समिति और सरकार की किरकिरी और अब कॉपी जांचने को लेकर जारी पत्र को लेकर समिति की किरकिरी हो रही है. दरअसल, बीएसईबी ने प्रदेश के सारण जिले में इंटर की परीक्षा की कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों के नाम वाला जो पत्र जारी किया है, उसी लेकर बवाल मचा हुआ है. 


विभागिय अधिकारियों में मचा हड़कंप 


बता दें कि साल 2022 में आयोजित इंटर की परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए 26 फरवरी से सारण के विभिन्न स्कूलों में बिलॉव्ड, वर्जिन, कुमारी टैलेंट पांडेय, कुमारी होप समेत 35 अजीबोगरीब जान वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. हालांकि, पत्र के सार्वजनिक होने के बाद बवाल मच गया है. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि ऐसे नाम कोई रखता नहीं है. दरअसल, इंटर के कॉपियों के मूल्यांकन में लगाए गए एमपीपी शिक्षकों की बिहार बोर्ड की ओर से जारी अनुमोदित सूची में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. ऐसा होने के बाद विभागिय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. 


Bihar News: चाय की आदत ने बचा ली दो लोगों की जान! दरभंगा की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप


बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी अनुमोदित लिस्ट में ' कुमारी टैलेंट पांडेय', 'कुमारी होप', 'कुमारी मूनलाइट', 'कुमारी फंड', 'कुमारी पॉइंट', 'इंटरटेनमेंट कुमार, ग्रीटिंग्स समेत 35 अजीबोगरीब नामों वाले शिक्षकों को अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया है. हालांकि, जब इसकी पड़ताल की गई तो जिलाभर में ऐसे कोई शिक्षक नहीं मिले. इस संबंध में जब डीईओ अजय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड ने डीईओ कार्यालय से भेजी गई शिक्षकों की सूची को अनुमोदित कर उनको नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने के लिए लिस्ट भेजा थी. लेकिन उसमें गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. हालांकि उनका कहना है कि जिले से भेजे गए नामों में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. गड़बड़ी समिति से ही हुई है. 


यह भी पढ़ें -


In Pics: मिलिए बिहार के 'गोल्डमैन' से, पहन कर चलता है दो किलो सोने के गहने, मोबाइल में भी लगा रखा है गोल्ड कवर


Bihar News: चुनाव में जीत के बाद चांदी काट रहे मुखिया, कोई सरकारी खजाने से भर रहा घर, तो कोई लगा रहा ठुमके