Tarkishore Prasad Met Pappu Yadav: बीते दिनों पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद पप्पू यादव से मिलने के लिए राजनेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार 26 (सितंबर) की शाम बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आफाक आलम भी अर्जुन भवन कार्यालय पहुंचे और पप्पू यादव से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही साथ उनसे पिताजी की पुरानी और प्रभावशाली बातों पर चर्चा की.


पप्पू यादव पर क्या बोले पूर्व  उपमुख्यमंत्री? 


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पप्पू यादव के पिता से उनका बाल काल से ही रिश्ता रहा है. उन्होंने हमेशा हम लोगों को अपने बच्चों की तरह माना है. हम लोगों के अभिभावकों का जाना मर्माहत करता है और उनकी क्षति की कोई पूर्ति नहीं कर सकता. पप्पू यादव के पिता का व्यक्तित्व पप्पू यादव में साफ झलकता है. शायद यही वजह है कि उनकी ऊर्जा लोगों ने देख रखी है. पप्पू यादव ने समाज के लिए जो कार्य किए हैं वह एक मिसाल है और यह सब उनके पिता की परवरिश का नतीजा है.


तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से पप्पू यादव मुखअग्नि देने के बाद से लगातार अपने कार्यक्षेत्र में लगे हुए हैं. 13 दिन के कर्म के दरमियान भी वह लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. पूर्णिया और कटिहार के बाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, वह समाज को एक अलग संदेश दे रहा है. मौके पर पूर्व मंत्री अफाक आलम ने कहा कि जब से पप्पू यादव के पिता का निधन हुआ है वह लगातार उनके साथ हैं और हमेशा उनके पास आकर उनसे मुलाकात करते हैं. उनके पिताजी की बातों पर चर्चा करते हैं. उनके पिता हम सबों के अभिभावक थे और इस तरह अभिभावकों का जाना मर्माहत करता है.


पप्पू यादव के पिता के लिए शोक सभा आयोजित


गौरतलब है कि बीते 17 सितंबर को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री से लेकर देश भर के बड़े राजनेताओं ने शोक संदेश दिया. उसके बाद बिहार नेतृत्व के तमाम दलों के बड़े नेताओं ने पप्पू यादव के घर आकर उनसे मुलाकात की है. इस दरमियान सबने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदनाएं दी. 29 सितंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पप्पू यादव के पिता के लिए शोक सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर के राजनेताओं से लेकर आम और खास शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: झारखंड में BJP-JDU साथ लडे़गी चुनाव! बोले अशोक चौधरी- जो होगा बहुत अच्छा होगा