बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
आज ही सीएम नीतीश ने कहा था कि जैसे ही बीजेपी की लिस्ट आएगी, मंत्रिमंडल का विस्तार तुरन्त हो जाएगा. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कल ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
![बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार Bihar: Tarkishore Prasad arrives to meet CM Nitish Kumar, may extend cabinet tomorrow ann बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09005708/images-37_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के सियासी गलियारों में फिर एक बार हलचल तेज हो गयी है. हलचल मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर है. चर्चा है कि लगातार उठ रहे सवालों के बीच कल ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद सीएम नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.
सीएम नीतीश ने कही थी ये बात
वहीं, उनके जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बीच हलचल बढ़ गयी हैं. गौरतलब है कि आज ही सीएम नीतीश ने कहा था कि जैसे ही बीजेपी की लिस्ट आएगी, मंत्रिमंडल का विस्तार तुरन्त हो जाएगा. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कल ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. मालूम हो कि 19 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है.
पहले भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पिछले महीने भी सीएम नीतीश से मुकाकात करने उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे. उस वक्त सीएम नीतीश से मुुलाकात के बाद संजय जायसवाल ने कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. लेकिन अब मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है.
नीतीश कैबिनेट में हैं 13 मंत्री
मालूम हो कि फिलहाल नीतीश कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं. बीते साल नवंबर महीने में सरकार गठन के वक्त बीजेपी के 7, जेडीयू के 4, हम और वीआईपी पार्टी के एक-एक विधायक मंत्री बनाये गए थे. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में 22 मंत्री और बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
PMCH के नए भवन का हुआ शिलान्यास, बिहार सरकार का दावा- दुनिया का 'दूसरा' सबसे बड़ा अस्पताल होगा
कैबिनेट विस्तार को लेकर कहां फंसा है पेंच? खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया खुलासाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)