पूर्णियाः शहर के बेलौरी में मंगलवार की देर रात एक चाय दुकानदार कन्हैया कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास एनएच-31 के पास अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोलियों से भून दिया. वह चाय की दुकान चलाता था. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.


पत्नी का बालू माफिया पर आरोप, पत्नी भी संदिग्ध


मृतक कन्हैया की पत्नी ने बालू माफिया पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने कहा कि भूमि विवाद में ही कन्हैया की हत्या की गई है. इधर, पत्नी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बीती रात पति पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी बच्चे को लेकर कहीं दूसरी जगह चली गई थी और इधर कन्हैया की हत्या हो गई.


देर रात घुसकर अपराधियों ने चलाई गोली


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय कन्हैया कुमार पर गोली चला दी जिससे कन्हैया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बाईपास एनएच-31 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचकर हंगामे को शांत कराई. शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में तीन करोड़ से अधिक लोगों की हो चुकी जांच, 24 घंटे में मिले 1,174 नए संक्रमित


दरभंगाः शर्मनाक! एक साल तक डराकर 13 साल की बच्ची के साथ यौन-शोषण करता रहा शिक्षक, गर्भपात भी कराया