Molesting Girl Students In Rohtas: रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनौरा में एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पीड़िताएं दूसरी और तीसरी कक्षा की छात्राएं हैं. छात्राओं ने अपने माता-पिता को बताया कि शिक्षक, इश्तियाक अहमद, उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. इस शिकायत के बाद, छात्राओं के अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने छात्राओं के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षक करते थे अनुचित व्यवहार
छात्राओं के अभिभावक ने बताया कि दशहरा की छुट्टियों के बाद से ही छात्राएं स्कूल जाने से कतरा रही थीं. पूछने पर उन्होंने बताया कि शिक्षक इश्तियाक अहमद उनके साथ अनुचित व्यवहार करते हैं. छात्राओं ने यह बात अपने प्रधानाध्यापक सुनील सोनी को भी बताई. मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया. बीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया.
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील सोनी ने बताया कि सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षक इश्तियाक अहमद पर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक बैठक होती है, लेकिन इस तरह की शिकायत पहले कभी सामने नहीं आई थी.
पीड़िता के एक परिजन ने बताया कि उनकी बेटी ने घर आकर बताया कि शिक्षक इश्तियाक अहमद उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसके बाद वे लोग स्कूल गए और इस मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां इसी स्कूल में पढ़ती हैं.
एक अन्य परिजन ने बताया कि एक महीने पहले उनकी बेटी बीमार थी, लेकिन बार-बार कहने पर भी उसे स्कूल से छुट्टी नहीं मिली. उन्होंने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक ने बेटी को छुट्टी देने के बदले "आई लव यू" बोलने के लिए कहा था. साथ ही छात्राओं का आरोप है कि सर सीनियर दीदी लोग से किस देने को कहते हैं.
पुलिस अधीक्षक का क्या है कहना?
इस पूरे मामले पर रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है. छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नवादा में बीच सड़क पर प्रसव से तड़प रही थी महिला, देवी बन कर पहुंची नर्स और कराई डिलीवरी