Bihar Teacher Bahali 2023: सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आ सकती है खुशखबरी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
Patna News: शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री कई दफे हस्ताक्षर करने वाली बात को ट्वीट कर चुके हैं. पिछले बार कैबिनेट मीटिंग भी हुई, लेकिन इसको मंजूरी नहीं मिली थी.
पटना: बिहार में सोमवार का दिन शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर ला सकता है. सभी कैंडिडेट्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. आज नीतीश कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है. कयास लग रहे कि इस दौरान सातवें चरण की शिक्षक बहाली वाले नियमावली पर मुहर लगाई जा सकती है. सभी अभ्यर्थी इसका काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर कई दफे ट्वीट में कहा है कि वो हस्ताक्षर कर चुके हैं. हालांकि पिछली बार मीटिंग में इसे मंजूरी नहीं दी गई थी.
शिक्षा मंत्री कई दफे कह चुके हस्ताक्षर की बात
पिछले कैबिनेट मीटिंग में ही लोगों ने सोचा था कि इसे मंजूरी दे दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था जिसके बाद प्रो. चंद्रशेखर की काफी फजीहत भी हुई थी. बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बीते सोमवार से सत्र शुरू हुआ है. मंगलवार को बजट पेश हुआ तो शिक्षा विभाग में भर्तियों का एलान भी किया गया था. उधर, ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने तीन लाख से ज्यादा नौकरी देने का दावा भी किया है. नई नियमावली आने पर शिक्षकों की बहाली भी नई तरह से होगी. जो खुद को शिक्षक बनने के योग्य मानते हैं. खास कर उनको इसका बेसब्री से इंतजार है. देखा जाए इससे पहले जिस तरह से बहाली की जाती थी, तो उसमें नियोजन के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते थे, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा.
नए तरीके से होगी बहाली
शाम छह बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी क्योंकि लगभग 5 बजे तक बजट सत्र चलता रहता है. नई नियमावली के तहत अब बदलाव के साथ ऑनलाइन और सेंट्रलाइज तरीके से बहाली होगी. अगर आज की कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगती है तो सातवें फेज का सरकार विज्ञापन जारी करेगी. कुल तीन लाख पदों पर बहाली होनी है जिसमें लगभग एक लाख 20 हजार माध्यमिक और लगभग 80 हजार प्रारंभिक और बाकी पदों पर बहाली होगी. इससे पहले भी कई कैबिनेट मीटिंग हुए हैं, लेकिन सभी में शिक्षक अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फिरता ही दिखा है.