सहरसा: यूपी के हाथरस और बिहार के बक्सर का मामला अभी थमा नहीं था कि सहरसा जिले अंतर्गत बनमा इटहरी में यौन शोषण का मामला शुरू हो गया है. मालूम हो कि बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लकड़ी को उसके पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा पहले ब्लैकमेल किया गया और उनके बाद उसका शोषण शुरू कर दिया.


यही नहीं पीड़िता ने जब आवाज उठाई तो उसको दबंगों द्वारा धौंस देकर शांत करा दिया गया. पीड़िता के अनुसार जब वह थाना गयी तो उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. हालांकि अब पीड़िता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में न्याय की मांग कर रही है.


ये है मामला


जिस लड़की के साथ यौन शोषण हुआ वह अपने शिक्षक के पास पढ़ने जाती थी. एक दिन शिक्षक ने उस लड़की को बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. यही नहीं उस लड़की के साथ फोटो खींच लिया और उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़ित लड़की के पिता अरब देश में है और मां यहीं पर शिक्षिका हैं. घर में सिर्फ महिला है इसलिए कोई पीड़ित परिवार को सुनने को तैयार नहीं है.


हालांकि जब मामले की जानकारी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी को मिली तो उन्होंने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है. ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है उसपर भी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: वर्चुअल के बाद आज से CM नीतीश एक्चुअल रैलियों का करेंगे आगाज, इन जगहों पर होगी रैली