Patna News: BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे गुरू रहमान, परीक्षा में पेपर लीक होने की बताई वजह
BPSC TRE 2: बीपीएससी TRE-2 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अचानक पटना में अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए. इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध शिक्षाविद गुरू रहमान भी नजर आए.
Teacher Candidates Protest In patna: पटना में शुक्रवार (28 जून) को बीपीएससी TRE-2 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रर्दशन किया. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भी पहुंचे गए थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दरअसल बीपीएससी TRE-2.0 में कुल 1,22,000 रिक्तियां थीं. इनमें अब तक 73000 लोगों की ही नियुक्तियां की गई हैं.
परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी
टीआरई- 2.0 सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. बीपीएससी को चाहिए कि वो हमारा परिणाम जल्द से जल्द जारी करे ताकि हमारी भी बहाली हो सके. सड़क पर उतरे नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि 49000 पदों पर रिजल्ट जल्द जारी किया जाए. हमलोग काफी महीनों से बहाली के इंतजार में बैठे हैं.
क्या बोले प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान?
वहीं, अभ्यर्थियों का साथ देने सड़क पर पटना के प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान भी उतरे थे. मौके पर मौजूद गुरु रहमान ने कहा कि सीएम नीतीश से मुलाकात हुई है. सीएम नीतीश ने आश्वासन दिया है कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. सीएम ने कहा है कि एक पद एक व्यक्ति बच्चों का अधिकार है. डोमिसाइल नीति पर नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं कहा है.
'पेपर लीक होने का कारण सिस्टम के लोग हैं'
वहीं परीक्षाओं में हो रही धांधली पर गुरु रहमान बोले कि केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया उसे उत्तर प्रदेश ने लागू किया है. ऐसे कानून को बिहार में भी लागू होना चाहिए. पेपर लीक होने का मुख्य कारण सिस्टम के लोग हैं. अब लोग जागरुक हो रहे हैं. स्टूडेंट भी जागरूक हो रहे हैं. प्रशासन भी जागरूक हो रहा है. आने वाले दिनों में इस पर लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ेंः Patna News: संजय झा हो सकते हैं JDU कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली में नीतीश कुमार लेंगे फैसला