VIDEO: ये कैसी सरकार... बेरोजगार हुए हम, पटना में शिक्षक अभ्यर्थी गाने के सहारे सुना रहे दर्द, कहा- बेकार हुए हम
Bihar Teacher Recruitment Seventh Phase Notification: शिक्षक अभ्यर्थी अलग-अलग तरीके से सरकार पर हमला कर रहे हैं. इस बार गाना गाकर तंज कसा है.
पटनाः बिहार में सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थियों की ओर से लगातार प्रदर्शन के बाद भी सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं सकी है. नोटिफिकेशन के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन पर लाठीचार्ज तक हो चुका है लेकिन उन्हें मिल रहा है तो केवल आश्वासन. इस दौरान अलग-अलग तरीके से सरकार पर हमला कर रहे हैं. गाना गाकर शिक्षक अभ्यर्थी सरकार को जगा रहे हैं. मंगलवार को जनशक्ति भवन में बैठे अभ्यर्थियों ने गाना गाकर सरकार पर तंज कसा. कहा, ये कैसी सरकार कि बेरोजगार हुए हम. नौकरी के आस में बेकार हुए हम. गाने के साथ ही फिर से आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.
गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने की मांग
अभ्यर्थियों ने बीते सोमवार को शिक्षक दिवस के दिन गांधी मैदान में सातवें चरण की बहाली की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था. पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान से निकलने नहीं दिया था. देर रात गांधी मैदान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया था. आज जनशक्ति भवन में छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है और गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने की मांग की जा रही है.
सुन लो सरकार! प्रदर्शन और मांग से हार तो गाने से अब वार. शिक्षक अभ्यर्थी परेशान हैं. सरकार दे रही है तो नौकरी के नाम पर आश्वासन. आखिर करें भी तो क्या करें... सुनें शिक्षक अभ्यर्थी कैसे अपनी बात सरकार को पहुंचा रहे. वीडियो- परमानंद Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/QMJtFsqanM
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 6, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के मंत्री की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजे गए बिजेंद्र प्रसाद यादव
तीन साल पहले ही हो चुके हैं क्वालीफाई
बता दें कि 12 घंटे बाद भी शिक्षक अभ्यर्थियों को मुक्त नहीं किया गया है. 20 अभ्यर्थियों को गांधी मैदान थाने में रखा गया है. तीन साल पहले ही ये क्वालीफाई हो चुके हैं और सरकार की ओर से अभी तक बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. इसको लेकर महीनों से गर्दनीबाग में धरना दे रहे थे. कुछ दिन पहले डाक बंगला चौराहे को भी जाम किया था. उस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. फिर भी बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार आंदोलन में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Statement: अब चाह कर भी BJP में नहीं जा सकेंगे नीतीश कुमार? सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान