Exam Postponed In Saran: सारण में STET परीक्षा की गई स्थगित, छपरा हिंसा बनी वजह
STET Exam Postponed: सारण जिला में दो दिन होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित हो गई है. परीक्षा आयोजन की अगली तारीख बाद में बताई जाएगी.
STET Exam Postponed In Saran: बिहार के सारण जिले में होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 को स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा दो दिन 22.05.2024 और 23.05.2024 को दोनों पालियों में होने वाली थी, लेकिन सारण में चुनाव के बाद भड़की हिंसा के कारण इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिस कारण परीक्षा को भी स्थागित किया गया है. परीक्षा के आयोजन की अगली तारीख बाद में प्रकाशित की जायेगी.
बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने जारी किया पत्र
दरअसल 22 और 23 मई को चार परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता की परीक्षा आयोजित थी, लेकिन बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने अब एक पत्र जारी कर जिला के डीएम और डीईओ को सूचित किया है कि दो दिन होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिलहाल स्थागित कर दिया गया है. सभी अभ्यर्थियों को ईमेल, एसएमएस और बीएसईबी ऐप के जरिए परीक्षा स्थागित होने की सूचना दी जाए. ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना हो. हालांकि पत्र में ये साफ नहीं लिखा गया है कि सारण में हिंसा को देखते हुए परीक्षा स्थागित की गई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वजह यही है, क्योंकि सारण में इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद है.
सारण जिला में #STET- 24 की परीक्षा स्थगित! pic.twitter.com/kgNMVUsTDq
— Bihar STET|TRE Qualified Team🇮🇳 (@STET_QUALIFIED) May 21, 2024
अभ्यर्थियों में मायूसी
बता दें कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन इसी साल जनवरी माह में मांगे गए थे. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर आवेदन की अंतिम तारीख सात जनवरी थी. 7 जनवरी को परीक्षा के लिए अप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी पूरी तरह इसकी तैयारी में जुटे थे. कल बुधवार को परीक्षा देने के लिए जाने वाले थे, लेकिन अचानक पांचवें चरण के चुनाव के बाद सारण में हिंसा हो गई और वहां पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. ऐसे माहौल में वहां परीक्षा कराना संभव नहीं है, जिसे देखते हुए बीएसईबी ने ये निर्णय लिया है. हालांकि कि परीक्षा स्थागित होने से छात्रों में काफी मायूसी भी है.