नालंदाः बिहार में 42 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को आज से नियुक्त पत्र दिया जा रहा है. इस बीच नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नियोजित शिक्षकों के काउंसलिंग से पहले बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पैसा लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मेडिकल सर्टिफिकेट के बदले कर्मचारी पैसे लेते दिख रहे हैं.


एक नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी ने बताया कि पैसा नहीं देने पर मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाया जा रहा है. उसने खुद यह वीडियो बनाकर वायरल किया है. यह भी कहा कि जितना ज्यादा पैसा उतना जल्दी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दिया जा रहा है. इस मामले में सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है. यदि ऐसा मामला आएगा तो कार्रवाई की जाएगी.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव? फेसबुक LIVE आकर देश के ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के, यहां पढ़ें पूरी खबर 


बता दें कि बिहार में 23 फरवरी से 42 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हुई है. अकेले 23 फरवरी को करीब 25-30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की संभावना है. छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी. वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से निर्देश दिया है कि हर हाल में 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र बांट दें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर के इस आदर्श आनंद को कितना जानते हैं आप? पिता की डांट ने करवा दिया था ग्रेजुएट, जानें दिलचस्प बातें