Bihar Teacher Exam: देने जा रहे शिक्षक भर्ती की परीक्षा तो जान लें BPSC की गाइडलाइन, गड़बड़ की तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम
BPSC Teacher Exam 2023: पूरे बिहार में करीब 850 सेंटर बनाए गए हैं. पटना में 40 सेंटर बनाए गए हैं. दो पालियों में परीक्षा होगी. परीक्षा के समय से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी.
पटना: बिहार में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होनी है और इसके लिए 24 अगस्त से परीक्षा शुरू हो रही है. 25 और 26 अगस्त को भी परीक्षा होगी. अगर आप भी शिक्षक भर्ती की परीक्षा देने वाले हैं तो बीपीएससी की लेटेस्ट गाइडलाइन समझ लें. प्रदेश में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पूरे बिहार में करीब 850 सेंटर बनाए गए हैं. पटना में 40 सेंटर बनाए गए हैं. 31 हजार के आसपास बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी परीक्षा देंगे. गड़बड़ की तो परीक्षा से वंचित भी हो सकते हैं.
कितने बजे से होगी सेंटर पर एंट्री?
सबसे पहले जान लीजिए कि दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली का समय 10 बजे से 12 बजे तक का है. इसके लिए सुबह सात बजे के बाद से एंट्री ले सकते हैं. पहली पाली में 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं दूसरी पाली की बात करें तो इसका समय 3.30 बजे से 5.30 तक है. दूसरी पाली के लिए 1 बजे से एंट्री ले सकते हैं. दूसरी पाली के लिए 2.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.
एक नजर में प्वाइंट के जरिए जानिए गाइडलाइन
- परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है.
- एडमिट कार्ड के साथ अपनी अतिरिक्त फोटो जरूर ले जाएं.
- अपनी एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं.
- मार्कर, ब्लेड, रबड़, मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है.
- ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वाच नहीं ले जा सकते हैं.
- कदाचार की स्थिति में इस परीक्षा के अलावा अगले 5 साल तक की समस्त परीक्षा से 3 वर्षों के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा.
- प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा केंद्र पर ही भेजे जाएंगे.
- सारी चीजों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.
- परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट को सीलबंद किया जाएगा.
- सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं. एग्जाम के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर इसे सौंप दें.
- सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा गया है. लाइव सब कुछ देखा जा सकता है.
- परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं, बर्बाद...'