गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फर्जी तरीके से बहाल (Teacher Recruitment) हुए शिक्षकों की एक और सूची शिक्षा विभाग (Education Department) ने जारी की है. इसमें 63 शिक्षकों का नाम है, जो फर्जी तरीके से पंचायत और प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाइयों से गलत तरीके बहाली करा लिए थे. वहीं, इस मामले में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इन सभी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग को एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ जमालुद्दिन ने बुधवार को संबंधित नियोजन इनकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट भेजी है.
पांच फरवरी तक प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश
पांच फरवरी तक सभी नियोजन इकाइयों को संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करानी है. निर्धारित अवधि तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है उनमें बरौली प्रखंड की खजुरिया नियोजन इकाई की रानी कुमारी, रिंकू कुमारी, मोबल बिरैचा की कुमारी आभा, बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम नियोजन इकाई की नीतू कुमारी, बंगरा के नागेंद्र कुमार राम, कतालपुर के उमेश कुमार राम, बंधौली बंधौरा राजीव सुमन, पूजा कुमारी, बैकुंठपुर की कुमारी प्रीति सिंह, अमित कुमार शामिल हैं.
कई प्रखंड के शिक्षक हैं शामिल
इसमें कुचायकोट, मांझा, सिधवलिया और पंचदेवरी प्रखंड के भी शिक्षक शामिल हैं. कुचायकोट प्रखंड के खजुरी नियोजन इकाई की अमित कुमार, कुचायकोट के अलका कुमारी, दुर्ग मटिहनिया के अमित कुमार, कुमारी पूनम, अहियापुर की कुमारी प्रिंयका सहित कई और हैं. मांझा प्रखंड के बंगरा नियोजन इकाई की अंशु कुमारी, स्नेहा विश्वकर्मा, बथुआ के सुमित कुमार, भैंसहीं की नेहा पांडेय, कुमारी पूजा गुप्ता, कुमारी दीपिका यादव सहित कई और हैं.
प्राथमिकी के बाद होगी गिरफ्तारी
सिधवलिया प्रखंड के लोहिजरा पंचायत नियोजन इकाई की सुधा कुमारी, विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी पंचायत की कुमारी मनीषा, हथुआ प्रखंड के पचफेडा नियोजन इकाई के अनीष कुमार मांझी, भोरे प्रखंड के सिसई पंचायत के सुनील कुमार यादव सहित कई और हैं, वहीं, पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर नियोजन इकाइ के दीपक कुमार यादव, उचकागांव प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाइ के अनूप कुमार चतुर्वेदी, सोनी देवी सहित कई और हैं. इन शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है