Bihar Flood News: बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इससे दरभंगा भी अछूता नहीं है. नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण दरभंगा में भी बाढ़ के जैसे हालात बन गए हैं. दरभंगा के पूर्वी इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. जमालपुर के भूभौल गांव में देर रात कोसी के तटबंध के टूटने के बाद दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर आई है जो शिक्षकों की है. दरभंगा में सोमवार (30 सितंबर) को कमर भर पानी में घुसकर शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए स्कूल जाते दिखे.
'विद्यालय पहुंच पाएंगे कि जान से जाएंगे कहना मुश्किल'
जान जोखिम में डालकर शिक्षक हाथ में चप्पल और झोला के साथ माथे (सिर) पर कॉपी लेकर कमर भर पानी में घुसकर जाते दिखे. एक शिक्षक ने कहा कि बीआरसी से प्रगति पत्र रिसीव करने के बाद वह मूल्यांकन कार्य के लिए तिलकेश्वर जा रहे हैं. कमर भर से ज्यादा पानी है. आगे नाव मिलती है कि नहीं मिलती है, पता नहीं क्या होगा. विद्यालय पहुंच पाएंगे कि जान से जाएंगे कहना मुश्किल है.
वहीं कमर भर पानी में घुसकर स्कूल जाने वाले एक और शिक्षक ने कहा, "हम लोग भी स्कूल जा रहे हैं. पानी भर गया है. अब देखते हैं क्या होता है नहीं होता है. स्कूल तो जाना जरूरी है क्योंकि बिहार सरकार ने बाढ़ में छुट्टी नहीं दी है इसलिए स्कूल तो जाना ही है क्योंकि मोबाइल से हाजिरी बनती है. तिलकेश्वर में मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति हुई है."
सरकार की तरफ से ना व्यवस्था ना छुट्टी दी गई
मूल्यांकन के लिए जाने वाले शिक्षकों ने सरकार को कोसा. एक शिक्षक ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालय ओरथुआ जा रहे हैं. पानी बहुत उफान पर है. हम लोगों को सरकार की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. न सरकार हम लोगों को छुट्टी दे रही है. हम लोगों को पानी में बहुत दिक्कत हो रही है. एक और शिक्षक घनश्याम भारती ने कहा कि वह भी प्राथमिक विद्यालय ओरथुआ जा रहे हैं. जाने की कोई सुविधा नहीं है. किसी तरह जा रहे हैं. डूबेंगे कि क्या होगा इसका भी पता नहीं है. जाने के लिए कोई व्यवस्था आदि नहीं है. अब सोशल मीडिया पर शिक्षकों का यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: सीतामढ़ी और शिवहर में कैसे हैं हालात? उफान पर नदियां, तटबंध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी