Khan Sir News: बीपीएससी 70th पीटी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच पटना के फेमस खान सर ने बीपीएससी कथित पेपर लीक मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराई जाए. अगर सरकार या कोर्ट ही बच्चों की बात नहीं सुनेगीं तो कौन सुनेगा? 


सीबीआई या ईडी से जांच की मांग


खान सर ने पुनः परीक्षा की छात्रों की मांग पर कहा कि इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. छात्रों की दोबारा परीक्षा की मांग जायज है. मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि इस मामले की सीबीआई या ईडी से जांच करवाएं. 4.5 लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए. अगर यह विरोध लंबा चला तो यह सरकार के लिए भी अच्छा नहीं होगा. मुझे यकीन है कि जल्द ही पुनः परीक्षा होगी. मुझे लगता है कि सरकार जल्द ही सकारात्मक फैसला लेगी. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा.






खान सर को आयोग ने भेजी थी नोटिस


बता दें कि बीपीएससी ने छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर को नेटिस भी भेजी थी, जिसमें आयोग की ओर से कई तरह के आरोप थे और उस मामले में खान सर से माफी मांगने को कहा गया था. इस पर खान सर ने कहा था कि 'मैं माफी नहीं मांगूंगा'. दरअसल खान सर ने छात्रों के आंदोलन के दौरान गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. उन्होंने आयोग पर धांधली का आरोप लगाया था, जिस पर आज भी वो कायम हैं और छात्रों के हक की बात कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बांका में लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 31 टीचर्स पर लटकी सेवा समाप्ति की तलवार