Bihar Teacher Transfer-Posting News: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने बुधवार (11 दिसंबर) को पत्रकारों से बातचीत में बड़ी जानकारी दी है. सुनील कुमार ने कहा है कि जल्द ही पूर्व की तरह उदारता के साथ जो शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग है वह की जाएगी.
दरअसल जो नई ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए लाई गई थी उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मंत्री सुनील सिंह ने कहा था कि विशेष परिस्थिति में जिन भी शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाना है उनके लिए विभाग का पोर्टल एक से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा.
विशेष परिस्थिति में अभी होगा ट्रांसफर
बुधवार को जब पत्रकारों से मंत्री सुनील कुमार बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि एक से 15 दिसंबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पोर्टल उन शिक्षकों के लिए खुला है जिन्हें विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर चाहिए. जो शिक्षक अकेले रह रहे हैं या फिर बच्चों के कारण दिक्कतें हो रही हैं, ऐसे शिक्षकों के लिए पोर्टल खुला हुआ है.
इन शिक्षकों का एक साथ कर दिया जाएगा ट्रांसफर
सुनील कुमार ने कहा कि पोर्टल पर अलग-अलग कैटेगरी का ऑप्शन है. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर उस कैटेगरी में जो भी शिक्षक होंगे उनका ट्रांसफर किया जाएगा. इसके अलावा जब सभी चरणों की सक्षमता परीक्षा पूरी हो जाएगी तो नियोजित शिक्षक से राज्य कर्मी बने शिक्षक और पूर्व में जिन्हें राज्य कर्मी का दर्जा जिन्हें मिल गया है उन सभी शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग एक साथ कर दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में शिक्षकों की पोस्टिंग की जा रही है. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने बयान देकर साफ कर दिया है कि अभी बड़ी संख्या में शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होने जा रहा है हालांकि आने वाले दिनों में ऐसा संभव है. शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की जो नीति रहेगी उसमें पारदर्शी रखी जाएगी. बता दें कि 15 दिसंबर तक ही पोर्टल खुला है. ऐसे में महज कुछ ही दिन बच गए हैं. जनवरी में शिक्षकों का ट्रांसफर भी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- वंशीधर ब्रजवासी की जीत से उठा सियासी तूफान, 2025 से पहले NDA और महागठबंधन के लिए रेड अलर्ट?