Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें पदस्थापित नहीं किया गया है. सक्षमता परीक्षा 2 के कई शिक्षकों की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई है. इसकी मुख्य वजह है कि कई अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी नहीं हुई है. अब शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग को लेकर बीते मंगलवार (04 मार्च, 2025) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बीपीएससी से अनुशंसित अभ्यर्थियों में प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय अध्यापक के ऐसे अभ्यर्थी जो काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे हैं या उनकी काउंसिलिंग अपूर्ण रही है उनकी काउंसिलिंग के लिए अंतिम मौका विभाग फिर से दे रहा है. साथ ही दूसरे चरण के सक्षमता परीक्षा 2 में पास कई शिक्षक काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे हैं और कुछ शिक्षकों की काउंसिलिंग अपूर्ण रही है. उनके लिए भी यह अवसर दिया जा रहा है.
पद का नाम | कक्षा | काउंसिलिंग में अपूर्ण रहने वाले अभ्यर्थियों की संख्या | काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की संख्या | काउंसिलिंग की तिथि |
प्रधान शिक्षक | 1-5 | 175 | 827 | 18 मार्च |
प्रधानाध्यापक | 9-10 | 134 | 211 | 18 मार्च |
TRE 3 (विद्यालय अध्यापक) | 1-5 | 1461 | 1618 | 19 मार्च |
TRE 3 (विद्यालय अध्यापक) | 6-8 | 945 | 3794 | 19 मार्च |
TRE 3 (विद्यालय अध्यापक + विशेष शिक्षक) | 9-10 | 862 | 1447 | 20 मार्च |
TRE 3 (विद्यालय अध्यापक) | 11-12 | 517 | 924 | 20 मार्च |
विशिष्ट शिक्षक (सक्षमता 2) | 1-12 | 1315 | 5800 | 26 मार्च |
शिक्षा विभाग में निर्देश जारी किया है कि सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही कराई जाएगी. काउंसिलिंग के लिए निर्धारित काउंटर पर नए सिरे से कर्मियों का दल गठन गठित करते हुए आवश्यकता अनुसार नए कर्मी पदस्थापित किए जाएंगे. किसी भी परिस्थिति में काउंसिलिंग में पूर्व से संलग्न रहे कर्मियों को नहीं रखा जाएगा.
जिला प्रशासन को भी दिया गया निर्देश
वेरिफिकेशन पंजी एवं अन्य सभी अभिलेखों पर काउंसिलिंग करने वाले दल के सभी सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. विभाग में जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि काउंसिलिंग स्थल पर शांति एवं विधि-व्यवस्था रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की नियुक्ति की जाए. काउंसिलिंग के लिए उपयुक्त स्थल का चयन, आवश्यक आईटीआई संरचना तथा कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि और आवश्यक संख्या में काउंटरों की व्यवस्था करते हुए समय पर काउंसिलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Patna University Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को होगा छात्र संघ चुनाव, उम्मीदवार पढ़ लें गाइडलाइन