पटना: शिक्षक नियुक्ति को लेकर सरकार के नई नियमावली (Bihar Teacher Niyamawali 2023) को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी (BJP) ने इसको लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. बीजेपी से विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने गुरुवार को सरकार से नई शिक्षक नियमावली वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुराने नियमावली को निरस्त कर नई नियमावली को सरकार बिना सोंचे समझे लागू कर दिया है. वर्तमान की सरकार गरीब बच्चों को पढ़ना नहीं चाहती है. वर्तमान सरकार की जनाधार खत्म हो चुकी है. 


शिक्षक अभ्यर्थियों से की अपील


नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार में तीन तरह के शिक्षक कार्यरत हैं. टीईटी और एसटीईटी पास किए अभ्यर्थियों के लिए बिना कुछ किए नई बहाली करना सही नहीं है. वर्तमान के सीएम अनुदान वाले सीएम हैं अपने दम पर सीएम सरकार तो चला नहीं सकते हैं. वहीं, सभी शिक्षकों से नवल किशोर यादव ने अपील करते हुए कहा कि सभी संघर्ष करें. घर बाहर और शहर में बगावत करे. सरकार जब तक वापस नहीं लेती है तक आप अभी शिक्षक विरोध प्रदर्शन करे.


'नीतीश कुमार दिल्ली में जाकर बच्चे को खेला रहे हैं'


बीजेपी नेता विधान पार्षद ने कहा कि सभी नियोजित और अभ्यर्थी संघ भी विरोध में शामिल हो जाए. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में जाकर बच्चे को खेला रहे हैं. अब लगता है उनका काम खत्म हो गया है.


शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन


बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर बिहार सरकार की ओर से तैयार की गई नई नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही इसके खिलाफ विरोध का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थी हर जगह नई नियमावली का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. पटना में भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया था.


ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad Son Encounter: अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह, योगी से सीखें नीतीश कुमार