Bihar News: बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों (10+2) में 24,811 पदों पर बीपीएससी की ओर से शिक्षक की नियुक्ति कर दी जाएगी. इससे पहले बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण के प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालय के शिक्षकों का रिजल्ट घोषित कर चुका है. अब उच्च माध्यमिक विद्यालय की नियुक्ति के लिए रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक आने की पूरी संभावना है. आयोग की ओर से बीते बुधवार (18 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर संशोधित रिक्ति को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
किस विषय के कितने पद?
24,811 पदों में 30 विषय के लिए के पदों को चिह्नित किया गया है. इनमें सबसे अधिक रसायन शास्त्र में 3742 पद हैं. सबसे कम बांग्ला में 24 पद है. इसके अलावा सबसे अधिक में दूसरे नंबर पर भौतिकी में 1961 पद हैं. इसके अलावा अंग्रेजी में 1851, इतिहास में 1752, वनस्पति शास्त्र में 1485, मनोविज्ञान में 1430 और हिंदी में 1358 पद हैं.
राजनीति शास्त्र की बात करें तो 1281 पद हैं. इसके अलावा गणित में 1220, उर्दू में 1214, कंप्यूटर में 931, संगीत में 918, जंतु विज्ञान में 777 और गृह विज्ञान 593 पद हैं. समाजशास्त्र में 462, व्यवसाय में 443, अर्थशास्त्र में 339, फारसी में 311, लेखा में 212, अरबी में 190, मैथिली में 188, भोजपुरी में 186, प्राकृतिक में 153, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, दर्शनशास्त्र में 121, मगही 106 और पाली में 87 पद चिह्नित किए गए हैं.
आरक्षण सीमा को ध्यान में रख जारी होगा रिजल्ट
इन पदों के लिए हुई परीक्षा में न्यायालय द्वारा निर्देशित आरक्षण की सीमा को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट जारी किया जाएगा. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 6,483, अनुसूचित जनजाति के लिए 484, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 4,952, पिछड़ा वर्ग के लिए 3,276, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,348 जबकि समान्य श्रेणी के लिए 7,049 पद चिह्नित किए हैं. ये सभी पद 10+2 वाले विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए है. इसके बाद तीसरे चरण की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग अब चौथे चरण की तैयारी करेगा. बता दें कि आठ नवंबर को बीपीएससी ने इसका रोस्टर तैयार कर दिया था और दावा किया था कि बहुत जल्द रिजल्ट जारी कर देगा. अब माना जा रहा है कि इसी महीने में रिजल्ट जारी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: 'लालू यादव को लोक लज्जा से कोई मतलब…', JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने साधा निशाना