Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 7वें चरण के शिक्षक बहाली की लिए अभी करना होगा इंतजार, यहां फंस गया है मामला
7th Phase Teacher Appointment: सभी जिलों से प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए रिक्तियों का आंकड़ा मांगा गया है. 30 जून तक डाटा भेजने का डेडलाइन तय किया गया था.
पटना: बिहार में 7वें चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन (7th Phase Teacher Appointment in Bihar) के लिए अभी इंतजार करना होगा. प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए प्रत्योक नियोजन इकाई से खाली पदों का आंकड़ा अभी तक नहीं मिल सका है. सभी जिलों से इसकी जानकारी प्राथमिक शिक्षक निदेशालय को भेजी जानी थी. खाली पदों का आंकड़ा भेजने के लिए जिलों को 30 जून तक का डेडलाइन दिया गया था, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो सका है.
बताया जा रहा है कि यह काम जुलाई के आखिर तक पूरा हो सकेगा. पहले के शिड्यूल के अनुसार 15 जुलाई तक रोस्टर क्लियरेंस करने की अंतिम तारीख थी. लेकिन अब इस समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं हो सकेगा. इससे सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया में देरी होगी. साथ ही प्रत्येक नियोजन इकाई के रिक्त पदों के बारे में जानकारी एनआईसी (NIC) पोर्टल पर अपलोड की जानी है. इसमें भी देरी हो सकती है. पहले एनआईसी पोर्टल पर 25 जुलाई तक डाटा अपलोड किया जाना था.
जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने की कही गई थी बात
वहीं, बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. नियोजन इकाई से खाली पदों का आंकड़ा नहीं मिलने से एक बार फिर नई तारीख मिल सकती है. पहले शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार जुलाई के आखिर तक बहाली को लेकर विज्ञापन जारी करने की बात कही गई थी. बताया जा रहा है कि छठे चरण में कुल पदों 90700 में से करीब 45 हजार पद खाली रह गए. इस बार सातवें चरण की बहाली के लिए स्कूलवार खाली पदों की संख्या 31 मार्च 2022 तक की गणना की जा रही है. अब शिक्षा विभाग तय करेगा कि उसे बहाली के लिए कितनी सीटों पर आवेदन लिया जाना है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन से पहले RJD का 'दांव', विधानसभा से प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करें