Bihar Teacher Recruitment: मार्च में बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीपीएसी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक परीक्षा 19-22 जुलाई के बीच ली जाएगी. आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था. इस चरण की परीक्षा में 87 हजार 774 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


अभ्यर्थियों को था बेसब्री से इंतजार


बीपीएससी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. आयोग ने पहले तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की थी. बाद में पेपर लीक होने के कारण 15 मार्च की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी, जो अब 19-22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पेपर लीक होने के कारण 20 मार्च को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद तमाम अभ्यर्थी नई तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 


बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति तीसरे चरण की परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही पाली में होगी. जबकि, 22 जुलाई की परीक्षा दोनों पालियों में ली जाएगी. इस परीक्षा में वर्ग एक से पांच, छह से आठ, नौ से 10 और वर्ग 11 से 12 के शिक्षकों के कुल 87,774 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.19 जुलाई को परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी.


इस पाली में मध्य विद्यालय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी।20 जुलाई को वर्ग एक से पांच तक के सभी विषयों तथा 21 जुलाई को वर्ग नौ और 10 के सभी विषयों की परीक्षा होगी.


22 जुलाई को दोनों पालियों में परीक्षा


इसमें हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 22 जुलाई को दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम पाली में वर्ग 11 और 12वीं के लिए तथा दूसरी पाली में वर्ग छह से 10 के लिए परीक्षा ली जाएगी. 


इस चरण में शिक्षा, समाज कल्याण और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों के शिक्षकों के पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा. विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.


इनपुट: आईएएनएस से भी


ये भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, हजारीबाग से दो आरोपी को गिरफ्तार कर पटना लाई