नालंदाः बिहार शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Recruitment) को लेकर एक बार फिर फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में गड़बड़ी सामने आई है. पूरा मामला बिहार के नालंदा से जुड़ा है. नालंदा के सिलाव थाने में इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. बीते गुरुवार को निगरानी की टीम ने छह फर्जी शिक्षक के खिलाफ सिलाव थाने में यह मामला दर्ज कराया है. इसके पहले भी इस तरह की कार्रवाई हुई है.
दरअसल, नालंदा के सिलाव में फर्जी शिक्षकों के उनके सर्टिफिकेट को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है. मामला दर्ज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक माह पूर्व भी निगरानी विभाग की टीम ने आठ शिक्षकों के विरुद्ध थाने में इसको लेकर मामला दर्ज कराया था. सिलाव के कुल 127 शिक्षक के विरुद्ध निगरानी विभाग में जांच चल रही थी जिसमें से अभी तक 14 लोगों के खिलाफ सिलाव थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
बता दें कि सिलाव में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नियोजन करा लिया गया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए निगरानी विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी. जांच में अब तक जो लोग दोषी पाए गए हैं उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
इन छह लोगों पर अब दर्ज हुई प्राथमिकी
- चिंटू कुमार, मध्य विद्यालय, धरहरा
- जितेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय, नेपुरा
- राजीव रंजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गन्धुपुर
- गौरी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुरुमपुर
- शबाना खातून, उर्दू मध्य विद्यालय, करियन्ना
- अभिषेक कुमार, मध्य विद्यालय, विन्डीडीह
इस मामले में नालंदा के सिलाव थाना के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि निगरानी की टीम द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था. उसी आवेदन के आधार पर कुल छह शिक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे पर जोर-जोर से रोईं हिना शहाब, कहा- पहले मांग उजड़ गई अब कोख उजड़ जाएगा, जानें क्या है पूरा मामला