बांका: बिहार के बांका जिले में सोमवार को अपराधियों स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव की है. मृतक शिक्षक की पहचान कामतपुर गांव निवासी रामेश्वर यादव के 55 साल के बेटे प्रभाकर यादव उर्फ सीताराम यादव के रूप में की गई है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
सहयोगी शिक्षक के साथ लौट रहा था घर
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शंभूगंज और अमरपुर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक शिक्षक सोमवार को रोज की तरह अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विधालय पाटकी से पढ़ा कर अपने सहयोगी शिक्षक शंकर रजक के साथ हर साइकिल से वापस घर आ रहे थे.
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
इसी दौरान घोषपुर गांव के पास मुंगिया बांध पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे दो नाकाबपोश अपराधियों ने बिना कुछ बोले ही शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले. इधर, इस घटना के बाद सहयोगी शिक्षक भी जान बचाकर भागे.
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. परिजनों की मानें तो मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था. ऐसे में शिक्षक की हत्या क्यों की गई ये जांच का विषय है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए बांका भेज दिया है. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
(इनपुट- खगेंद्र शर्मा)
यह भी पढ़ें -
बहन के गुनाहगारों से बदला लेने के लिए बन गया था नक्सली, 12 साल बाद इस वजह से किया सरेंडर
बिहार के कोर्ट ने रेप के आरोपी को सुनाई ऐसी सजा, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान