भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उनसे सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें उनसे ये बताया कि निजी बैंक के रवैये से तंग आकर वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है. दरअसल, मृतक शिक्षक सीबी सिंह ने निजी बैंक से 4 लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वह लोन की किस्त चुकाने में असमर्थ रहा.


बैंककर्मियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप


इधर, लोन की किस्त नहीं चुकाने पर बैंककर्मी उनपर किस्त चुकाने का दबाव बनाने लगे. मृतक शिक्षक ने वीडियो में बताया है कि बैंक के कलेक्शन कर्मी उन्हें लगातार जलील कर रहे थे. घर, बाहर यहां तक कि उनके कोचिंग सेंटर पहुंच कर बच्चों के सामने उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे. बैंककर्मियों की इस व्यवहार से वे काफी दुखी हुए, ऐसे में उन्होंने आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले में परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


परिजानों ने कही ये बात


बता दें कि तातारपुर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी निवासी मृतक सीबी सिंह प्राइवेट स्कूल में केमिस्ट्री के शिक्षक थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि शिक्षक द्वारा निजी बैंक से 4 लाख रुपये का लोन लिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण लगातार कोचिंग और ट्यूशन बंद रहने से वह काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. ऐसे में उन्होंने आत्महत्या कर ली.