बिहारः जितिया पर मातम, कैमूर में डूबने से किशोर की मौत, अगले दिन नदी से मिली उसकी लाश
किशोर कैमूर जिले के महरो खुर्द गांव का रहने वाला था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था. बुधवार की रात तक उसकी तलाश की गई थी. गुरुवार की सुबह लाश मिली है.
![बिहारः जितिया पर मातम, कैमूर में डूबने से किशोर की मौत, अगले दिन नदी से मिली उसकी लाश Bihar: Teen age boy died due to drowning in water went to bath on Jitiya in kaimur ann बिहारः जितिया पर मातम, कैमूर में डूबने से किशोर की मौत, अगले दिन नदी से मिली उसकी लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/c6510835a6fdb40709c593634e31e570_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूरः जिले के महरो खुर्द गांव में बुधवार को जितिया (जिउतिया) के दिन अपनी मां के साथ नदी में नहाने के लिए गए किशोर विकास कुमार (17 वर्ष) की पानी में डूबने से मौत हो गई. अगले दिन जाकर गुरुवार की अल सुबह पानी से उसकी लाश मिली. मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की नदी के तरफ शौच के लिए ग्रामीण गए तो सुबह में शव को नदी में देखा. इसके बाद लोगों को सूचना देकर शव को पानी से बाहर निकाला गया.
परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग
इधर, शव मिलने के बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को दी गई तो कोहराम मच गया. परिजन भागे-भागे नदी के पास पहुंचे और शव के पास रोने लगे. स्थानीय कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर गांव के पास दुर्गावती नदी से लाश मिला है. हमलोगों की मांग है कि प्रशासन परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए.
पर्व के दिन हादसे से गांव में पसरा था मातम
बताया जाता है कि कैमूर जिले के महरो खुर्द गांव का 17 वर्षीय विकास कुमार अपनी मां के साथ जितिया (जिउतिया) पर्व पर नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह नहाने के समय गहरे पानी में चला गया. गहराई होने की वजह से वह डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी बुधवार की रात तक उसका शव नहीं मिला था. इसके बाद गुरुवार की सुबह उसका शव मिला है. जितिया के दिन ही अपने बेटे को खोने के गम से विकास की मां को सदमा लग गया. पर्व के दिन ही गांव में इस तरह का हादसा हो जाने से मातम पसर गया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)