नालंदा में किशोरी की निर्मम हत्या, गांव के ही युवक से था प्रेम प्रसंग
Nalanda Crime: घटना के बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. FSL की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाई जा सके.

Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को सामने आई है. यहां एक किशोरी की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने किशोरी का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों के साथ-साथ स्थानीय थाना पुलिस को दी.
गांव के ही युवक पर लगा हत्या का आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान FSL टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाई जा सके. हत्या की खबर सुनकर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. किशोरी के पिता ने बताया कि गांव का ही एक 20 वर्षीय युवक सन्नी कुमार उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था.
युवक का कहना था कि उसका किशोरी से प्रेम-प्रसंग है, लेकिन परिवार इसका विरोध करते थे, पांच महीने पहले गांव में पंचायत बैठाकर इस प्रेम-प्रसंग को झूठा साबित किया गया और दोनों को अलग रहने और बातचीत न करने का फैसला सुनाया गया था. इससे युवक नाराज था क्योंकि दोनों एक ही गांव के थे और वह किशोरी से संबंध रखना चाहता था.
रविवार की रात किशोरी अपने कमरे में सोई हुई थी, लेकिन किसी तरह उसे घर से बाहर ले जाया गया और खेत में उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि हत्यारे ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. जिससे उन्हें भनक तक नहीं लगी. शव घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. सोमवार सुबह जब गांववालों ने खेत में शव देखा तब सनसनी फैल गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों में गुस्सा भी है.
बता दें कि मृतक किशोरी मांझी जाति से आती है और जिस पर हत्या का आरोप पिता लगा रहे हैं, वह यादव समाज से आते हैं. पुलिस ने किशोरी के परिजनों से पूछताछ की और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके.
इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है, ग्रामीण हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग को लेकर रंजिश की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि एक 14 साल की किशोरी का शव खेत से बरामद किया गया है. किशोरी की पहचान कविता कुमारी, पिता रामबृक्ष मांझी के रूप में हुई है. परवलपुर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. FSL एवं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है, पूछताछ की जा रही है. प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है, जिस पर जांच की जा रही है. ये हत्या है या आत्महत्या अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ें: Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान जख्मी, 2 आरोपी पकड़े गए, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

