Teenager Died While Making Reel In Madhubani: मधुबनी में रील बनाने के चक्कर में शनिवार को एक किशोर की मौत हो गई. घटना रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव की है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के महाराज गंज निवासी जगदीश पंजियार का 17 वर्षीय पुत्र धीरज पंजियार है. बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे किशोर रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव में दोस्तों के साथ गया था और वहीं पर रिल बनाने के लिए एक नहर में स्टंट कर रहा था. उसी दौरान धीरज गंभीर रूप से चोटिल हो गया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने आनन-फानन में उसे सदर हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन यहां से उसे स्थानीय निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजन का आरोप दोस्तों ने की हत्या


घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी है. मृतक के पिता जगदीश पंजियार ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके दोस्त उसे स्कूल से ले गया था और घटना के बाद बोल रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया. अगर वो सेल्फी के रहा था तो इसका मोबाइल गाड़ी के डिक्की में कैसे था? साथ ही उसका कपड़ा भी भींगा हुआ नहीं है. मृतक की मां ने कहा कि घटना के बाद उसके दोस्त महराजगंज निवासी रवि, लक्ष्मी शाह के बेटे रौशन, प्रमोद महतो का बेटा पीयूष कुमार में से किसी ने भी फोन नहीं किया.


मां ने कहा मैनें ही करीब 2 बजे फोन किया तो महराजगंज निवासी उसके दोस्त लक्ष्मी शाह के बेटे रौशन ने उसका फोन उठाया. फोन उठाने पर उसने पहले कहा कि धीरज की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है. जब हम वहां पहुंचे तो मेरा बेटा धीरज मृत पड़ा हुआ था. डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि हम किसका इलाज करें, ये मारा हुआ है तो हम इसका क्या इलाज करें. साथ ही मृतक की मां ने धीरज के सिर पर लगे चोट के बारे में पूछा तो उसके दोस्तों ने कहा कि लौटते वक्त टेम्पो में चोट लग गई. 


मधुबनी पुलिस मृतक के घर पर पहुंची


घटना के बाद मृतक के घर पर रहिका थाना और मधुबनी नगर थाना की पुलिस पहुंची और रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया, जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना से जहां मृतक के मोहल्ले में शोक फैला है. सौराठ गांव में युवक के जरिए स्टंट किए जाने की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि स्टंट में ही युवक नहर में कूदा और गंभीर रूप से चोटिल होकर मौत की मुंह में समा गया.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मद्य निषेध मंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट फेल, एम परिवहन ऐप से चला पता