Bihar News: गर्दन पर पैर रखकर जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए किया मजबूर, मुजफ्फरपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarpur Viral Video: मुजफ्फरपुर में जबरन धार्मिक नारा लगवाने का वीडियो वारल हुआ है, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, अन्य की तालाश जारी है.
Muzaffarpur Police Arrested Three Accused: मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के मिलकर एक लड़के को बेरहमी से पीट रहे हैं और उससे जबरन धार्मिक नारा लगाने का दवाब बना रहे हैं. इस दौरान कई युवक उसको घेरे हुए हैं. नारा लगने से मना करने पर लड़के को पांच से छह लड़कों ने मिलकर जमकर पीटाई की. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
जबरन नारा लगवाने का वीडियो वारल
एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर पूर्व में क्रिकेट को खेलने के दौरान विवाद हुआ था, जिसके के बाद यह घटना सामने आई है. इसमें एक किशोर की जमकर पिटाई की गई है. बताया जा रहा है कि वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था और तभी रास्ते में उसे घेरकर पकड़ लिया गया और उसे जबरन नारा लगाने के लिए कहा गया.
इस दौरान किशोर के चुप रहने पर उसकी पिटाई की गई और फिर पटक कर उसे घसीटा गया. वायरल वीडियो बीते तीन दिन पहले का है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया. मामले में पीड़ित ने कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ में कार्रवाई के लिए मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन लड़कों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मिठनपुरा थानेदार को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने अभी मोहन सहनी टोला में छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा है. जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है. इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाशत नहीं की जएगी. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ABP न्यूज नहीं करता.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'शर्म नहीं आती, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए', आरा में क्यों नाराज हो गए RK सिन्हा?