Bihar: राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रविवार (1 मई) को किसानों और मजदूरों से जुड़ने के लिए एक जनशक्ति यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव के इस कदम को पार्टी से अलग होने की तरफ एक और कदम के तौर पर देखा जा रहा है. उनकी इस यात्रा को आरजेडी समर्थन नहीं दे रही है और वह जनशक्ति परिषद के बैनर तले इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.
यात्रा में दिखेंगे आरजेडी के प्रमुख नेताओं के पोस्टर
उनकी इस यात्रा में प्रचार सामग्री के तौर पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद याजव, मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के प्रमुख नेताओं के पोस्टर देखने को मिलेंगे, लेकिन मजे की बात ये है कि उनकी इस यात्रा को आरजेडी समर्थन नहीं दे रही है, बल्कि इस यात्रा का आयोजन तेज प्रताप द्वारा बनाए गए स्वैच्छिक समूह जनशक्ति परिषद द्वारा किया जा रहा है.
आरजेडी ने कुछ भी कहने से किया इंकार
जब आरजेडी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने जनशक्ति यात्रा पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलने के लिए कहा गया है क्योंकि इसे अक्सर गलत तरीके से पेश किया जाता है.” योजना के अनुसार तेज प्रताप अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर किसानों और मजदूरों को सम्मानित करने के लिए पटना के बिहटा प्रखंड के करई गांव जाएंगे.
पूरे बिहार में निकलेगी यह यात्रा
वहीं तेज प्रताप के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह आने वाले दिनों में पूरे बिहार में इस यात्रा को लेकर जाएंगे. हमारा उद्देश्य हर पंथ व जाति के किसानों और मजदूरों से जुड़ना है. उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ सत्तू खाएंगे और दलित बस्तियों का भी दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: