पटना: कोरोना महामारी के बीच आए 'यास' तूफान ने बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है. इसी क्रम में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा हैं. 


तेज प्रताप ने ट्वीव कर कही ये बात


हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बीजेपी नेता पर तंज कसा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, " बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है और ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है. अतः जनमानसों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख़्याल रखें." 


 





रोहिणी अचार्या ने ट्वीव कर कही ये बात


वहीं, रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट के माध्यम से राज्यसभा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है ? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था." 


 






बता दें कि यास की वजह से हो रही बारिश ने राजधानी का हाल बदहाल कर दिया है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं, अस्पतालों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. पटना के जिन इलाकों में फिलहाल जलजमाव की समस्या है उनमें लालजी टोला, राजेंद्र नगर का रोड नंबर-एक, कंकरबाग के कुछ इलाके, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके शामिल हैं. वहीं, अस्पतालों में एनएमसीएच और जयप्रभा अस्पताल शामिल है. मालूम हो कि दोनों ही अस्पताल कोविड डेडिकेटेड है.


यह भी पढ़ें -


सुशील मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जिनके राज में पोलियो टीका देने में ढाई दशक लगे वे कर रहे सवाल


Cyclone Yass: बिहार में चक्रवात यास के कारण सात की मौत, CM नीतीश कुमार का निर्देश- पीड़ितों के परिजनों को दिए जाएं चार-चार लाख रुपये