पटना: लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. मौजूदा समय में पार्टी के पास सबसे अधिक विधानसभा सीट है. राज्य में पार्टी के लाखों समर्थक हैं. लेकिन अब पार्टी की नजर मास कैपिटल पर नहीं, ब्रेन कैपिटल पर है. ये बात तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. इस कार्यक्रम में तेजस्वी डॉक्टरों को संबोधित कर रहे थे.


लोगों को पार्टी से जुड़ने का दिया न्योता


नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " हम नई सोच के हैं. हमें नया बिहार बनाना है. हमारी पार्टी में मास कैपिटल बहुत है, अब हमें ब्रेन कैपिटल, इंटेलेक्चुअल कैपिटल की जरूरत है. हम चाहते हैं कि इंजीनियर्स, डॉक्टर, प्रोफेसर जैसे प्रोफेशनल हमारी पार्टी से जुड़ें." मालूम हो कि जब से लालू यादव बीमार पड़े हैं, तब से तेजस्वी ही मजबूती से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी में कई बदलाव हुए हैं.


 






गौरतलब है कि आरजेडी को शुरू से गरीबों की पार्टी के रूप में देखा गया है. इसमें कई नेता ऐसे हैं जिन्हें बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. ऐसे में पार्टी की छवि को सुधारने के लिए तेजस्वी अब पार्टी में इंटेलेक्चुअल को जोड़ने की कवायद में जुट गए हैं. इस बाबत आज आरजेडी कार्यालय में डॉक्टर्स डायलोग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हालांकि, तेजस्वी के इस कार्यक्रम पर जेडीयू ने हमला भी बोला था.


जेडीयू नेता ने जमकर साधा निशाना


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि घर में एमबीबीएस की चर्चित डिग्री रहने के बावजूद तथाकथित आठवां-नौवां पास व्यक्ति डॉक्टरों से संवाद करेगा. कोरोना काल में कोविड केअर सेंटर खुला, जहां एक मरीज की बोहनी नहीं हुई. वैसे लोग अब चिकित्सकों के साथ संवाद करेंगे, तो वो ये जरूर बताएंगे कि भय वश राज्य से डॉक्टरों का जो पलायन हुआ जंगलराज में उसका गुनाहगार कौन था. साथ ही साथ बिहार के चिकित्सा जगत में जो बदलाव हुआ तो अब वो भी जब डॉक्टरों से मिल रहे हैं, तो डॉक्टर की डिग्री ले लें और मजे में घूमे.



यह भी पढ़ें -


Bihar: जीत की खुशी में डीजे बजा रहे थे मुखिया समर्थक, पुलिस ने रोका तो दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई


घर में मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था शख्स, लोगों को भरमाने के लिए अपनायी थी ये तरकीब, फिर ऐसे हुआ खुलासा