पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सम्पन्न होने के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के मुद्दे पर सूबे में बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नई सरकार की गठन के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से बिहार की जनता को नुकसान हो रहा है. मंत्रिमंडल का गठन तो सीएम का अधिकार है, फिर भी वो इससे पल्ला झाड़ रहे हैं.


नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लिए अभिशाप


नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र है. पिछले 15 सालों में बिहार मजबूर प्रदेश बना है. एनडीए और नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लिए अभिशाप है. एनडीए ने जनादेश की चोरी पहले ही की है.


जबरदस्ती का सीएम क्या काम करेगा?


वहीं, सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने खुद कहा है कि उन्हें जबरदस्ती सीएम बनाया गया है. ऐसे में आप कल्पना कीजिये कि किसी को अगर जबरदस्ती सीएम बनाया जाए तो वो बिहार के लिए क्या काम करेगा? कुछ फैसले हैं, जो बीजेपी को सीएम नीतीश से कराने हैं, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है.


नीतीश कुमार हर चीज से झाड़ते हैं पल्ला 


तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर चीज से पल्ला झाड़ते हैं. वे कभी किसी चीज की जिमेदारी नहीं लेते हैं. बिहार में घोटाले हुए, रोजाना अपराध हो रहे हैं. लेकिन किसी चीज की जिम्मेदारी नीतीश कुमार नहीं लेते. मंत्रिमंडल का गठन तो सीएम का अधिकार है, फिर भी वो इससे पीछे हट रहे हैं.


हर तरीके से तैयार हैं तेजस्वी


तेजस्वी ने कहा कि चुनाव मध्य में भी हो सकता है और हम हर तरीके से तैयार हैं. वहीं, धन्यवाद यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि यात्रा की तारीख की घोषणा मकर संक्रांति के बाद कि जाएगी. कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर तेजस्वी ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. ये वही लोग हैं जो 19 लाख नौकरी दे रहे थे.


यह भी पढ़ें -


VIRAL वीडियो मामले में JDU नेता ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत मिलते ही SP पर लगाया आरोप

यहां जानें- कौन हैं खेती से JDU प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर करने वाले रामसेवक सिंह?