पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान की मौजूदगी में आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही दोनों नए उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने भी शपथ ली. इधर, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनपर हमला बोला है.


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, " आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ. आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे."





मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समरोह में भी शामिल नहीं हुए थे. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों ने शपथ समारोह का बहिष्कार किया है. उनका मानना है कि जनादेश के साथ छेड़छाड़ कर एनडीए ने सरकार का गठन किया है, ऐसे में शपथ समारोह में शामिल होना जनादेश का अपमान होगा.


इस संबंध में आरजेडी ने ट्वीट भी किया, जिसमें पार्टी ने कहा, " आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, " राजद शपथ ग्रहण का बॉयकॉट करती है. बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. एनडीए के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े हैं."


यह भी पढ़ें- 


नीतीश के साथ ही बीजेपी विधायक रेणु देवी ने भी ली शपथ, जानें-बिहार की अगली संभावित डिप्टी CM के बारे में


नीतीश कुमार के बारे में कितना जानते हैं आप? पढ़ें बिहार के CM के बारे में सबकुछ