(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: जगदानंद सिंह के पार्टी ऑफिस पहुंचते ही कुढ़नी उपचुनाव पर हुई चर्चा, कल तेजस्वी की 3 सभाएं, ललन सिंह भी देंगे साथ
Kurhani By Elections 2022: मंगलवार को जगदानंद सिंह पूरे एक महीने 27 दिन बाद आरजेडी दफ्तर पहुंचे. यहां बैठक के दौरान कुढ़नी उपचुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई.
पटना: मंगलवार को एक महीने 27 दिन बाद जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) आरजेडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कई बातें कहीं. तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी दूर होने पर मुस्कुराते हुए कहा कि जगदा बाबू को आप लोग नहीं जाने हैं. जगदा बाबू हम लोग से कभी अलग ही नहीं हुए थे. वहीं दफ्तर में कुढ़नी उपचुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा की. कल बुधवार को कुढ़नी में जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए तेजस्वी की तीन सभाएं हैं जिसमें ललन सिंह (Lalan Singh), मांझी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. वहीं जगदानंद सिंह को लेकर एक सवाल पर तेजस्वी तिलमिला भी गए और गुस्से में जवाब दिया.
कल से महागठबंधन के नेता कुढ़नी विधानसभा में करेंगे प्रचार
तेजस्वी ने जगदानंद सिंह की हमेशा पार्टी में बने रहने के सवाल पर गुस्से में कहा कि यह आपकी सोच है. तुम लोग न्यूज़ बनाते हो यह कोई सवाल है क्या? यह कोई खबर है. आप अपने मन की बात पर सवाल कर रहे हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम लोगों ने पार्टी के विस्तार के लिए बैठक की है. हम लोग पार्टी को अच्छे से चलाएं इसकी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी के दो मंत्री प्रतिदिन पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं. इसकी शुरुआत हम लोगों ने कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव चुनाव पांच दिसंबर को है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की तरफ से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो कैसे कुढ़नी में महागठबंधन की जीत हो उसको लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि कल कुढ़नी में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. इसमें तेजस्वी, मांझी, ललन सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी साथ रहेंगे. कुढ़नी में कल तीन सभाएं होनी है. हम सभी मिलकर जनता को संबोधित भी करेंगे.
एक महीने 27 दिन बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में अलग चहल पहल थी. पूरे एक महीने 27 दिन के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. जगदानंद सिंह को साथ लेकर खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों एक ही गाड़ी से कार्यालय में आए. तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह का हाथ पकड़ा हुआ था. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर अंदर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें- IN PICS: इस हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचे CM नीतीश, तेजस्वी समेत कई दिग्गज नेता, देखिए अंदर की तस्वीरें