आवास के बाहर हंगामे के बाद गुस्साए तेजस्वी यादव, कहा- पूरा पटना छोड़कर हमारी निगरानी कर रही पुलिस
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का लिस्ट मांगा गया है. क्या हमारे सुरक्षाकर्मियों से सीएम को खतरा है? इतने दिन से हमलोग रह रहे हैं, आजतक तो उनको कोई परेशानी हुई है क्या?
पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक की गई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राबड़ी आवास के बाहर आज पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
तेजस्वी ने पटना पुलिस पर लगाया आरोप
घटना से नाराज तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनको कार्यकर्ताओं और पार्टी के विधायकों से मिलने से रोका जा रहा है. पीसी के दौरान उन्होंने पूछा कि क्या लोग अब हमसे मिलने तक नहीं आएंगे? विधायक दल की बैठक हो रही है, तो विधायक हमसे मिलने जरूर आएंगे. अगर सरकार जनता की बात नहीं सुनेंगी तो वह विपक्ष के पास आएंगे ही. हमारा काम है लोगों से मिलना, उनके दुख सुख जानना. लेकिन उनलोगों को पुलिस द्वारा रोज हटाने का काम किया जा रहा है.
पुलिस हमारे आवास के बाहर कर रही गश्ती
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का लिस्ट मांगा गया है. क्या हमारे सुरक्षाकर्मियों से सीएम को खतरा है? इतने दिन से हमलोग रह रहे थे, आजतक तो उनको कोई परेशानी नहीं हुई. दिन भर सचिवालय थाना की पुलिस आवास के सामने गश्ती करती रहती है. पूरा पटना छोड़कर पुलिस हमारे घर के बाहर निगरानी कर रही है. भला हमसे किसे खतरा है? अब जिन लोगों की बात सरकार नहीं सुन रही है तो वह मिलने के लिए मेरे पास आएंगे ही. इसको लेकर भी सरकार को परेशानी हो रही है.
दरसअल, आज सुबह राबड़ी आवास के बाहर सचिवालय थाना पुलिस और आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गयी थी. काफी देर तक आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चला था, जिसके बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया था.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, RJD पर लगाया शिक्षक अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप 'तांडव' विवाद में कूदे चिराग पासवान, कहा- यह समाज को बांटने वाली वेब सीरीज