Elections 2024: 'बोलने न दीजिए चार तारीख तक ही ना...', आखिर चिराग पासवान पर ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav: जहानाबाद में राजद उम्मीदवार के पक्ष में तेजस्वी यादव ने जनसभा की. उन्होंने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार चार तारीख के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे. साथ ही चिराग पासवान पर भी चुटकी ली.
Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार (30 मई) को जहानाबाद के सुगांव गांव में चुनावी सभा की, जहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इतनी गर्मी भी लोगों का उत्साह है और लोग संविधान और गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. तेजस्वी ने फिर दोहराया कि चाचा चार तारीख के बाद बड़ा फैसला लेंगे. जब उनसे पूछा गया कि चिराग आपको यह कहते हैं कि चार तारीख के बाद आप गुम हो जाएंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि बोलने न दीजिए चार तारीख तक ही ना बोलेंगे.
तेजस्वी का जहानाबाद में चुनाव प्रचार
दरअसल में जहानाबाद में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सुगांव गांव में आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो पांच किलो राशन के बदले सभी लाभुकों को दस किलो अनाज के अलावा बहनों के खाते में प्रति वर्ष एक लाख रुपया और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त की जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार आने अग्निवीर का समाप्त किया जाएगा.
वहीं सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी के मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की सरकार ने बेरोजगार नौजवानों के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में सिर्फ डपोरशंखी वादों पर चल रही इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों से आह्वान किया. इस चुनावी सभा में भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
एक जून को होगा यहां बड़ा मुकाबला
वहीं इस चुनावी सभा में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी लोगों से इंडिया गठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की. बता दें कि जहानाबाद में एक जून को आखिरी चरण में मतदान होगा. यहां जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का मुकाबला पूर्व आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव से है. इनके अलवा पूर्व बीएसपी सांसद अरुण कुमार समेत 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः Harsh Raj Murder Case: पटना के हर्ष राज हत्याकांड मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, मनेर का रहने वाला है अमन पटेल