Maharashtra MLAs Row: शिंदे गुट ही 'असली' शिवसेना... महाराष्ट्र की राजनीति पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Shiv Sena MLAs Disqualification: तेजस्वी यादव बुधवार को अपने गढ़ राघोपुर पहुंचे थे. उनके समर्थन में नारा भी यहां लगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो.
![Maharashtra MLAs Row: शिंदे गुट ही 'असली' शिवसेना... महाराष्ट्र की राजनीति पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा Bihar Tejashwi Yadav reaction on Maharashtra Politics Maharashtra MLA Disqualification Row ANN Maharashtra MLAs Row: शिंदे गुट ही 'असली' शिवसेना... महाराष्ट्र की राजनीति पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/6264625a47ba25ad2c381a491f4e086c1704937577419169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बीच विवाद पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. बुधवार (10 जनवरी) की शाम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जब भी चुनाव होगा बीजेपी को भारी नुकसान होगा क्योंकि यह सब जानते हैं कि कैसे महाराष्ट्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में विधायकों को डराकर, खरीदकर असम ले जाया गया और खेल किया गया.
तेजस्वी यादव बुधवार को अपने गढ़ राघोपुर पहुंचे थे. उन्होंने पहले विभागीय कार्यक्रम का जायजा लिया और अस्पतालों का निरीक्षण किया. इसके बाद अपने समर्थक के घर एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव के समर्थक और क्षेत्र की जनता ने नारा भी लगाया कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, तेजस्वी यादव जैसा हो.
एकनाथ शिंदे के पक्ष में है विधानसभा स्पीकर का फैसला
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच राजनीतिक लड़ाई चल रही है. पार्टी के संविधान और दस्तावेज को देखते हुए महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला दे दिया है. एकनाथ शिंदे का ही शिवसेना बताया है. राहुल नार्वेकर ने फैसले में कहा है कि एकनाथ शिंदे के पास 55 में से 37 विधायक हैं और उनके 16 एमएलए की सदस्यता भी बरकरार रहेगी.
एकनाथ शिंदे बोले- 'ये सच्चाई और लोकशाही की जीत'
उधर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट ही "असली" शिवसेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "ये सच्चाई और लोकशाही की जीत है. ये हमारे तमाम शिवसैनिकों और महाराष्ट्र की जनता की जीत है. ये योग्यता के अनुसार दिया गया निर्णय है इसलिए सच्चाई की जीत हुई है. लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकता है."
यह भी पढ़ें- Jamui News: फतेह बहादुर सिंह को हुआ क्या है? अब कहा- 'अंधविश्वास फैला रही बीजेपी, पत्थर में प्राण डालने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)