सुशांत सिंह मामला: तेजस्वी यादव ने कहा- सीबीआई पर भरोसा नहीं, जांच हो मगर कोर्ट की निगरानी में
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस बहुत बेहतर थी. नीतीश कुमार ने इसे बर्बाद कर दिया. इन्होंने बिहारियों का मजाक उड़वाया. साथ ही बिहार पुलिस की क्रेडिब्लिटी ही खत्म कर दी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की. इसके बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो शुरुआत से ही सीबीआई जांच की मांग करते आए हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि इस मामले में सीबीआई जांच हो पर कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो.
तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले दिन से ही हम लोग मांग करते रहे हैं कि सीबीआई जांच हो जाए. अभी तो अनुशंसा की जा रही है, हालांकि पूरी उम्मीद है कि अनुशंसा हो जाएगी. अनुशंसा हो तो हम चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो पर कोर्ट के मॉनिटरिंग में हो. सीबीआई से बड़ी कोई एजेंसी नहीं है, लेकिन उनके पास बहुत सारे मामले हैं. बिहार के ही कई केस हैं, जैसे सृजन घोटाला, कोई नतीजा नहीं आया अबतक. नवरुणा हत्याकांड उसमें भी सात साल में कोई नतीजा नहीं आया. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि अगर कोर्ट की मॉनिटरिंग में जांच होगी तो, निश्चित रूप से जांच होगी और समय पर जांच होगी और इससे जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा."
उन्होंने कहा, "हमने कल भी सदन में ये बात मजबूती से रखने का काम किया था कि केवल आप सुशांत सिंह राजपूत मामले की ही अनुशंसा नहीं कीजिए. आप इसके साथ साथ रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की भी अनुसंशा करें, क्योंकि दोनों पीड़ित परिवार है और रामाश्रय कुशवाहा केस तो बिहार पुलिस के पास ही था. क्या न्याय दिलाया यानी बिहार पुलिस अपने राज्य के लोगों को ही न्याय दिलाने में विफल है. आप तो नामजद FIR वालों तक को गिरफ्तार नहीं कर पाते."
बिहार पुलिस पर उठाए सवाल तेजस्वी ने बिहार पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "ये हम नहीं, सुप्रीम कोर्ट कहता है, बालिका गृह कांड में क्या बिहार पुलिस ने पॉक्सो लगाया था? पॉक्सो को लेकर कितनी फटकार लगाई थी सुप्रीम कोर्ट ने. हर सुनवाई में फटकार लगाई जाती, जंगल राज से भी बुरी स्थिति बताई गई थी सुप्रीम कोर्ट द्वारा."
"बिहार पुलिस को नीतीश ने बर्बाद किया, मुंबई में मजाक उड़वाया" तेजस्वी ने कहा, "बिहार पुलिस बहुत बेहतर थी. नीतीश कुमार ने इसे बर्बाद कर दिया. इन्होंने बिहारियों का मजाक उड़वाया. साथ ही बिहार पुलिस की क्रेडिब्लिटी ही खत्म कर दी. डीजीपी खुद कह रहे हैं कि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, हमे कोई भी गोली मार सकता है. कई मामले सामने आए हैं, जिसमें बिहार पुलिस का क्या रवैया रहा है, वो खुद कहते हैं कि थाना शराब बिकवाता है, ये उन्होंने ही कहा है, तो कहां से न्याय दिलाएंगे."
बिहार पुलिस पर पहले से ही भरोसा नहीं था- तेजस्वी तेजस्वी ने पुलिस को लेकर कहा, "मुझे पहले दिन से ही बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं था. वो काम ही नहीं कर सकती. क्योंकि उन्हें सभी जगह सेंट्रलाइज कर रखा गया है, तो हमारी इसलिए मांग थी कि कोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच हो, ताकि एक समय में निर्णय आ जाए. अपराध अगर इतनी तेजी से बढ़े तो आप देख ही सकते हैं कि बिहार पुलिस का क्या रवैया है".
बिहार पुलिस और मुम्बई पुलिस में कौन झूठा ? तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने दोनों तरफ का बयान देखा है. वहां के कमिश्नर कहते हैं कि उन्हें कोई फोन ही नहीं आया, हमसे कोई संपर्क ही नहीं साधा गया. यहां के डीजीपी कहते हैं, हम फोन करते हैं, तो उठाते नहीं. अब हम किसे कहें कि कौन झूठा है. हम उन बातों में क्यों फंसे. हमारा काम तो न्याय दिलाना है. चाहे वो रामाश्रय कुशवाहा का परिवार हो या सुशांत सिंह का. मुझे तो सबको न्याय दिलाना है, जो भी बिहार में पीड़ित हैं."
सीबीआई को जब जांच देना था तो यह ड्रामा क्यों?- तेजस्वी तेजस्वी यादव का कहना है, "ये जो करते हैं, ये कहते हैं अनुशंसा की जाएगी, तो ये लेगा कौन? केंद्र सरकार ही लेगी. गृह राज्य मंत्री कौन हैं, बीजेपी के और यहां सरकार किसकी है, बीजेपी-जदयू की है, तो इतना समय व्यतीत क्यों हुआ, जब आपको सीबीआई जांच के लिए प्रस्ताव देना ही था, तो आपने ये ड्रामा क्यों किया. आप पहले ही भेज देते सीबीआई जांच के लिए और सीबीआई जांच की मांग मेरी ही नहीं हिंदुस्तान में रहने वाला हर वो व्यक्ति जो सुशांत सिंह राजपूत का फैन है या जिन्हें बिहार सरकार पर भरोसा नहीं था, सभी लोगों की कामना थी कि मामले की सीबीआई जांच हो."
"मुझे सीबीआई पर भरोसा नहीं" तेजस्वी ने कहा, "मुझे सीबीआई पर भरोसा नहीं हो सकता. मैंने आपको उदाहरण दिया है, सृजन घोटाला से लेकर और भी. वो एक बड़ी एजेंसी है. मैं मानता हूं, लेकिन सीबीआई का फिलहाल का काम देखें. हम तो यही चाहेंगे जो बेहतर हो उसी से जांच हो, भरोसा है या नहीं है पर अगर कोर्ट के मॉनिटरिंग में जांच हो जाए तो बहुत बढ़िया है. सीबीआई का भी अपना पॉलिटिक्स हम लोग ने देखा है. इसपर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं कोर्ट तक मामला गया था, फिर भी ठीक है एक संवैधानिक संस्था है और हमलोग को संविधान पर भरोसा है, तो इस विश्वास के नाते ही हम लोग ने मांग की है कि सीबीआई जांच हो कोर्ट मॉनिटरिंग में."
राजगीर में सुशांत के नाम पर फ़िल्म सिटी बने- तेजस्वी तेजस्वी यादव ने कहा, "मुंबई पुलिस ने क्या किया नहीं किया वो ही बेहतर बता सकती है. इसके लिए हम और आप सक्षम नहीं हैं, लेकिन भरोसा है जांच हो न्याय मिले और दोषी को सजा मिले. और हमलोग मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं, वो ये बता दें कि राजगीर की फिल्म सिटी सुशांत के नाम पर कब बन रही है या नहीं बन रही. आप इतना बताने में क्यों देरी कर रहे हैं. फिर आपको यही सब करना पड़ेगा. कोरोना को लेकर जो हम कहते हैं, उसी बात को आप देर से करते हो, तो इतना समय क्यों बर्बाद करते हैं. इनको तुंरत मामला खत्म कर बाढ़ और कोरोना पीड़ितों में लगना चाहिए. आप सीबीआई जांच कोर्ट मॉनिटरिंग में कराएं, परिवार को न्याय दिलाएं और वहां से निकलकर आप बिहार को देखें,लोगों को मरने से बचाएं."
ये भी पढ़ें भूमिपूजन: आडवाणी-जोशी को ना बुलाए जाने की खबर पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा- बिना बुनियाद के शिखर चमका नहीं करते सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश पर बोले संजय राउत, ‘नीतीश संवेदनहीन हो गए, समझदारी से काम लें’