Lok sabha elections 2024: देश में आम चुनाव का तीन फेज पूरा हो चुका है. बाकी बचे 4 चरण की तैयारियों के दौरान बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जोरों पर हैं, एक दूसरे पर निशाना साध कर तमाम पार्टियां वोटर्स को अपने पक्ष में करने की खूब कोशिश कर रही हैं. इस बीच गुरुवार (09 मई) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पोस्ट कर बिहारी गुजराती का मुद्दा उठाया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है 'हमलोग एकदम खांटी बिहारी हैं किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. बूझे?' 


'नरेंद्र मोदी से हमलोग लड़ रहे हैं'- तेजस्वी


अपनी पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा का वीडियो भी डाला है. उस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे कृषण भगवान तो पैदा ही जेल में हुए. हम किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं. नरेंद्र मोदी से हमलोग लड़ रहे हैं. तो वो लालू यादव को डराते हैं, हमलोग किसी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, "ई गुजराती लोग से बिहारी डरा जाएगा. ई ठेठ बिहारी हैं उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं." 


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी बिहार में बुरी तरह हार रही है. तीन फेज के चुनाव तो यही बता रहे हैं. नरेंद्र मोदी से हमलोग लड़ रहे हैं. उनसे डरते नहीं है. जब लालू यादव आज तक उनसे नहीं डरे तो उनका बेटा क्या डरेगा? तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में ठेठ बिहारी अंदाज में लोगों को संबोधित करते हुए बताते हैं कि वो ठेठ बिहारी हैं किसी गुजराती से डरने वाले नहीं हैं.  


चुनाव में जीत का अपना-अपना दावा 


दरअसल बिहार में हुए तीन फेज के चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर महागठबंधन काफी उत्साहित है, उनके नेताओं का कहना है कि जनता बीजेपी से नाराज है और जो वोट पड़ रहे हैं वो महागठबंधन के पक्ष में पड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि कम वोटिंग से ये बात जाहिर है कि जनता सत्ता पक्ष से उब गई है और वोट करने घरों से नहीं निकल रही है.


राजनीतिक विशलेषकों का भी मानना है कि मतदान कम होना ये बताता है कि लोग वर्तमान सरकार से नाराज हैं और वोट करना नहीं चाहते. जबकि स्ता पक्ष यानी एनडीए के लोगों का कहना है बिहार में 40 सीटें हर हाल में एनडीए जीतेगा और महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा. बहरहाल अब तो ये चुनाव नतीजे ही बताएगें कि किसके दावों में कितना दम है.


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'ऑटोग्राफ प्लीज...' रोड शो में बच्चियों की मांग पर मुस्कुरा दिए छोटे सरकार, उमड़ा जनसैलाब